मंत्री पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय बोले- मेरी विधानसभा-3 में भी थे फर्जी वोटर, दो जगह डालते थे वोट

आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर विधानसभा 3 में फर्जी वोटिंग के आरोपों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि कई मतदाता दो या तीन जगह वोट डालते थे। साथ ही, निगम अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की। हिंदुत्व और लव जिहाद पर भी विजयवर्गीय ने अपनी राय रखी।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
akash-vijayvargiya-fake-voting

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर विधानसभा-3 के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी फर्जी वोटिंग को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने माना है कि इंदौर में कई मतदाता है जो दो-दो, तीन जगह है और यह दोनों जगह वोट डालते हैं।

वह बयान में तो भारत सरकार द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान की तारीफ कर रहे थे, लेकिन उनका बयान लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के लगाए जा रहे आरोपों का समर्थन करते दिखा। 

आकाश विजयवर्गीय बोले- दो हजार वोटर्स थे ऐसे

आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि- निसंदेह जो भारत सरकार अभियान चला रही है जिसका कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी विरोध कर रहे हैं, वह यही फाइट है, कि जो हमारे शहर, हमारी विधानसभा में फर्जी लोग रह रहे हैं, उन्हें हम हटाएं। और जो उनके दो-दो, तीन-तीन वोटर आईडी बने हैं, यह तंत्र को हम समाप्त करें।

मैं बताना चाहता हूं जब मैं तीन नंबर विधानसभा का विधायक था, तब नार्थ तोड़ा एरिया में वहां पर कई लोग ऐसे थे जो खजराना  (इंदौर विधानभा पांच) में बस गए हैं, लेकिन वो लोग खजराना में भी वोट डालते थे और यहां भी (विधानसभा तीन) में भी वोट डालते थे।

हम लोगों ने अभियान चलाकर ऐसे दो हजार नाम करीब कटवाए थे। हम लोग अब यहां से (विधानसभा 1) भी ऐसे फर्जी लोगों को निकालेंगे और विधिवत प्रक्रिया के तहत जो दो-तीन जगह मताधिकार रखते हैं वह समाप्त करें और फर्जी लोगों को यहां से भगाएंगे। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में चंदन नगर पार्षद ने मनमानी कर बदल डाले गलियों के नाम, मंत्री पुत्र ने की महापौर को शिकायत, FIR होगी

नेशनल स्पोर्ट बिल लागू, MPCA में मौजूदा खांडेकर की मैनेजिंग कमेटी के फिर दावे के बने मौके, महानआर्यमन के लिए चुनौती

निगम अधिकारियोंं पर हो कार्रवाई

उधर चंदननगर एरिया में गलियों के नाम बदलने के विवाद पर उन्होंने कहा कि इसमें निगम अधिकारियों की भी मिलीभगत है, मैंने निगमायुक्त से उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए उन पर कार्रवाई जरूरी है। सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री को भी इसमें कार्रवाई की मांग के लिए पत्र लिखा है। 

हिंदुत्व हमारी मूल विचारधारा, यही आग है

विजयवर्गीय ने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद इसके खिलाफ है। हमारी मूल विचाराधारा और मूल उर्जा हिंदुत्व है. यही हमारे अंदर आग जलाकर रखती है। यह हिंदुत्व की ही आग है।

कोई ऐसा जिहाद फैलाएगा तो हम सख्ती से निपटेंगे और कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी लगातार लैंड जिहाद, लव जिहाद, ड्रग्स पर कार्रवाई कर रहे हैं और यह हमारी प्रेरणा है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

सुरेश भदौरिया के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की कॉशन मनी, स्टायपेंड में धोखाधड़ी, हाईकोर्ट बोला- एक्शन ले NMC, MU

इंदौर होप/भंडारी मिल की 1000 करोड़ से ज्यादा की जमीन कांतिलाल बम के हाथ से गई, कलेक्टर ने सरकारी घोषित की

अनवर कादरी के कारण हिंदुओं ने पलायन किया

विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि उम्मीद है पुलिस जल्द भागे हुए पार्षद और लव जिहाद को फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी को पकड़ लेगी। मैं जब विधायक था विधानसभा तीन में तब रासुका की मांग की थी, क्योंकि वह सदर बाजार एरिया में हिंदु परिवारों को परेशान करते थे जिसके कारण कई परिवारों ने पलायन किया था।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राहुल गांधी आकाश विजयवर्गीय इंदौर विधानसभा-3 लव जिहाद वोटर आईडी फर्जी वोटिंग