एमपी के 12 मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 3 पर गंभीर आरोप, विजयवर्गीय-परमार-सिलावट का भी नाम शामिल

मध्य प्रदेश सरकार के 31 मंत्रियों में से 12 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 3 मंत्रियों पर गंभीर आरोप है। जिनमें हत्या के प्रयास और भड़काऊ बयान देने का आरोप शामिल है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
mP MANTRI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश सरकार के 31 मंत्रियों में से 12 ने खुद माना है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 3 मंत्रियों पर तो गंभीर आरोप हैं। इनमें हत्या के प्रयास और भड़काऊ बयान देना खिलवाड़ करना शामिल है। बाकी 9 मंत्रियों पर हल्के आरोप हैं। इस बात की जानकारी 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (ADR) ने दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश के उन नेताओं के बारे में जिनके खिलाफ गंभीर मामले या आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बता दें कि, मध्य प्रदेश में कुल 31 मंत्री हैं, जिनमें 12 पर अपराधिक मामला दर्ज है। उन पर केस चल रहे हैं। 

इन मंत्रियों पर गंभीर धारा में मामला दर्ज

तीन मंत्री ऐसे हैं, जिन पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। इनमें नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उच्च शिक्षा, आुयष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, कुटीर एवं राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल शामिल हैं। 

इसके अलावा 9 मंत्रियों पर सामान्य धारा पर मामला दर्ज है। इसमें परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग नारायण सिंह पंवार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप अहिरवार, खाद्य/नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत , कौशल विकास एवं रोजगार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल शामिल है। अब जानते हैं कि, इन मंत्रियों के बारे में जिन पर गंभीर धारा में मामला दर्ज है। 

 ADR की रिपोर्ट वाली खबर पर एक नजर 

  • 12 मंत्री मानते हैं कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 3 पर गंभीर आरोप हैं, जैसे हत्या के प्रयास और भड़काऊ बयान।

  • कैलाश विजयवर्गीय, इंदर सिंह परमार और दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी जैसे मामले शामिल हैं।

  • उदय प्रताप सिंह, नागर सिंह चौहान, लखन पटेल, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत जैसे मंत्रियों पर हल्के आरोप हैं।

  • कैलाश विजयवर्गीय पर पश्चिम बंगाल में गंभीर आरोप हैं, जबकि इंदर सिंह परमार पर हत्या के प्रयास का मामला लंबित है।

  • दिलीप जायसवाल पर धोखाधड़ी, जालसाजी और संपत्ति हड़पने जैसे गंभीर आरोप हैं, जो जबलपुर की MP/MLA कोर्ट में चल रहे हैं।

ये भी पढ़िए... MP News: एमपी में ईद मिलाद जुलूस के दौरान लगे सर तन से जुदा के नारे, कांग्रेस नेता समेत कई FIR, जानें पूरा मामला

कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर मामला दर्ज 

Kailash Vijayvargiya raises criminal history of Pratapgarh on Bhopal drugs  factory case mp ann | कैलाश विजयवर्गीय ने उठाया भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री का  मुद्दा, नशे के नेटवर्क पर मंदसौर ...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में छह गंभीर आईपीसी धाराएं और चौदह अन्य धाराएं शामिल हैं। अधिकतर मामले पश्चिम बंगाल से संबंधित हैं, जिनमें साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, भड़काऊ बयान देने, अवैध सभा आयोजित करने और महिलाओं की मर्यादा भंग करने जैसे आरोप लगाए गए हैं।

अब तक कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ दर्ज किए गए किसी भी मामले में आरोप तय नहीं किए गए हैं और न ही किसी अपील की प्रक्रिया शुरू की गई है। पश्चिम बंगाल में इन मामलों के तहत विभिन्न अदालतों में सुनवाई चल रही है, जैसे दक्षिण दिनाजपुर के बलुरघाट कोर्ट, पश्चिम मिदनापुर कोर्ट, हुगली जिले के श्रीरामपुर कोर्ट और उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोर्ट में। इसके अलावा, मालदा के जिला साइबर क्राइम कोर्ट में भी एक मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़िए... भोपाल में आज मांस-मछली की बिक्री पर लगा बैन, कोई मीट शॉप खुली मिली तो लाइसेंस होगा रद्द

इंदर सिंह परमार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

जाओ और मर जाओ: मध्य प्रदेश के मंत्री की माता-पिता को दी गई टिप्पणी से विवाद  | शिक्षा समाचार – इंडिया टीवी

शाजापुर के शुजालपुर से विधायक इंदर सिंह परमार के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हुए थे, जिनमें एक गंभीर आईपीसी धारा और तीन अन्य धाराएं शामिल हैं। पहले मामले में उन पर धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास, धारा 148 के तहत घातक हथियार के साथ दंगा और धारा 109 के तहत उकसाने के आरोप लगाए गए थे। यह मामला शुजालपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय में चला।

24 जुलाई 2001 को अदालत ने उन्हें धारा 148 के तहत 1 साल की सजा और धारा 307/149 के तहत 5 साल की सजा के साथ 1500 रुपये का जुर्माना लगाया था। बाद में इस फैसले के खिलाफ इंदौर हाई कोर्ट में अपील की गई। 25 सितंबर 2008 को सजा को घटाकर सिर्फ 85 दिन की कैद और 1500 रुपये का जुर्माना कर दिया गया। दूसरे मामले में, 28 सितंबर 1987 को उन्हें धारा 323 के तहत 50 रुपये का जुर्माना किया गया था।

दिलीप जायसवाल पर गंभीर मामला दर्ज 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) -  श्री दिलीप जायसवाल

अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक दिलीप जायसवाल के खिलाफ एक गंभीर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की 5 गंभीर धाराओं और 2 अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। यह मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित MP/MLA स्पेशल कोर्ट में लंबित है।

दिलीप जायसवाल पर धोखाधड़ी और संपत्ति हड़पने (धारा 420), जालसाजी (धारा 467, 468, 471), लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात (धारा 409) चोरी की संपत्ति का कारोबार (धारा 413) और समान इरादे से अपराध (धारा 34) जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में न तो आरोप तय किए गए हैं और न ही कोई अपील दायर की गई है।

ये भी पढ़िए... बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत राशि देंगे सीएम मोहन यादव, भोपाल दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

उदय प्रताप सिंह

बड़ा मंत्री बनते ही बदल गए राव उदय प्रताप सिंह के तेवर, फटे माइक से कर दी  राहुल गांधी की तुलना

नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा सीट से विधायक उदय प्रताप सिंह पर एक आपराधिक मामला लंबित है, जिसमें कोई गंभीर आईपीसी धारा नहीं है। यह मामला गाडरवाड़ा थाने में दर्ज है और इसकी सुनवाई जबलपुर के स्पेशल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है।

उदय प्रताप सिंह पर धारा 188 के तहत लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से प्रसारित आदेश की अवहेलना करने का मामला है। इस मामले में अब तक आरोप तय नहीं किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

सिंधिया के सामने नतमस्तक होने वाले एमपी के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कौन  हैं? - who is mp minister pradyuman singh tomar who bowed before scindia  and lay down at his feet -

ग्वालियर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के विधायक और ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर दो आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें कोई गंभीर आईपीसी धारा नहीं है। पहला मामला ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाने में दर्ज है, जिसमें उन पर धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना), धारा 107 (उकसाना) और धारा 116 (सजा योग्य अपराध के लिए उकसाना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। दूसरा मामला ग्वालियर के हजीरा थाने में दर्ज है, जिसमें उन पर धारा 188 और धारा 269 (संक्रामक बीमारी फैलाने की लापरवाही) के आरोप लगाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51B भी उन पर लागू की गई है। यह मामला भी अदालत में लंबित है। अब तक इन मामलों में न तो आरोप तय किए गए हैं और न ही कोई अपील दायर की गई है।

तुलसीराम सिलावट

Minister Tulsiram Silavat's visit to Alirajpur | मंत्री तुलसीराम सिलावट का  आलीराजपुर दौरा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की करेंगे अगवानी, शाम  5 बजे ...

इंदौर की सांवेर सीट से विधायक तुलसीराम सिलावट के खिलाफ एक आपराधिक मामला लंबित है, जिसमें कोई गंभीर आईपीसी धारा शामिल नहीं है। यह मामला सांवेर थाने में दर्ज हुआ था। वर्तमान में जेएमएफसी कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है। सिलावट पर धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से प्रसारित आदेश की अवहेलना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। 16 सितंबर 2022 को इस मामले में आरोप तय किए गए थे, लेकिन अब तक इसमें कोई अपील दायर नहीं की गई है।

गोविंद सिंह राजपूत
शिवराज सिंह के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगा किडनैपिंग का आरोप, 9  अक्टूबर को SC में होगी सुनवाई - Madhya Pradesh Revenue Minister Govind  Singh Rajput accused of kidnapping ...

सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से विधायक गोविंद सिंह राजपूत पर दो आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें कोई गंभीर आईपीसी धारा शामिल नहीं है। दोनों मामलों में उन पर धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से प्रसारित आदेश की अवहेलना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

पहला मामला इंदौर के JMFC कोर्ट में दर्ज है, जो थाना जोबट, जिला अलीराजपुर से संबंधित है। दूसरा मामला सागर जिले के राहतगढ़ थाने में दर्ज है, जिसमें जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 का भी उल्लेख किया गया है, हालांकि इस मामले में अभी तक चालान प्रस्तुत नहीं किया गया है। अब तक किसी भी मामले में आरोप तय नहीं किए गए हैं और न ही कोई अपील दायर की गई है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧
 एमपी बीजेपी

एमपी बीजेपी MP News मध्यप्रदेश ADR की रिपोर्ट मंत्री नागर सिंह चौहान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह बीजेपी विधायक दिलीप जायसवाल ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर गोविंद सिंह राजपूत तुलसीराम सिलावट कैलाश विजयवर्गीय इंदर सिंह परमार