एमपी में ईद मिलाद जुलूस के दौरान लगे सर तन से जुदा के नारे, कांग्रेस नेता समेत कई पर FIR, जानें पूरा मामला

सागर में ईद मिलाद उन नबी बाइक रैली के दौरान 'सर तन से जुदा' नारेबाजी से विवाद देखने को मिला है। वहीं, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की।

author-image
Dablu Kumar
New Update
SAR TAN SE JUDA NARA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी के सागर में एक बाइक रैली के दौरान कथित तौर पर 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए। इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। इसके बाद हिंदू संगठन ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूरे मामले पर राज्य के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। 

पुलिस से हिंदू संगठन ने घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पूरे घटना से इलाके में तनाव का माहौल भी देखा जा रहा है। इसके अलावा वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर का वायरल हो रहा है। 

कांग्रेस नेता समेत कई पर FIR

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार शाम को रैली का आयोजन करने वाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के साथ-साथ पम्मा कसाई, शहबाज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच जारी है। हालांकि, अभी तक एक भी लोग को हिरासत में नहीं लिया गया है। 

ये भी पढ़िए... एमपी में गणेश विसर्जन के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, भोपाल में घाटों पर पुलिस और क्रेन की तैनाती, कई रूट भी डायवर्ट

जानें पूरा मामला

ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर एक वर्ग विशेष के युवकों ने शहर में बाइक रैली निकाली। यह रैली राहतगढ़ बस स्टैंड से शुरू होकर बड़ा बाजार, बस स्टैंड और परकोटा होते हुए कटरा बाजार के तीनबत्ती तिराहे तक पहुंची।

तीनबत्ती चौराहे पर रैली में शामिल कुछ युवकों ने 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए। जब यह वीडियो सामने आया, तो हिंदू संगठनों ने इन विवादित नारों पर आपत्ति जताई। थाने में मामला दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की। 

सागर में 'सर तन से जुदा' नारेबाजी वाली खबर पर एक नजर 

  • बाइक रैली में विवादित नारे: सागर में गुरुवार को ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर एक बाइक रैली के दौरान 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए।

  • हिंदू संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई: नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

  • पुलिस ने शुरू की जांच: पुलिस ने रैली का आयोजन करने वाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

  • विवादित नारे और माहौल: हिंदू जागरण मंच ने आरोप लगाया कि इन नारों के जरिए शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, जिससे आक्रोश फैल गया।

  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो: रैली के दौरान नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे धार्मिक तनाव बढ़ गया।

ये भी पढ़िए... 12 सितंबर को डीपीसी बैठक: एमपी के यह अधिकारी बन सकते हैं आईपीएस? देखें पूरी लिस्ट

हिंदू जागरण मंच का आरोप 

हिंदू जागरण मंच के उमेश सराफ ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि गुरुवार को हुई बाइक रैली में 'गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा-सर तन से जुदा' के नारे लगाकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़िए...गणेश सवारी में लव जिहाद की झांकी पर फेंके गए पत्थर, मच गया बवाल, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

उन्होंने बताया कि इस विवादित नारेबाजी से शहर में आक्रोश फैल गया है। उमेश सराफ ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

अधिकारियों के मुताबिक, वीडियो की जांच हुई है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा- शहर में अमन-शांति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

मामले पर बीजेपी नेता सारंग का बयान

पूरे मामले पर राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब-जब समाज में विघटनकारी गतिविधियां होती हैं, उसका तार कांग्रेस से ही जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि इंदौर में लव जिहाद का आरोपी पार्षद अनवर कादरी भी कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और अब सागर में भड़काऊ नारों में कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आ रहा है।

सारंग ने कहा कि प्रदेश में ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा- मामले पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मामले में कांग्रेस से जुड़ाव चिंता का विषय है। प्रदेश में समाज को बांटने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।

FAQ

सागर बाइक रैली में 'सर तन से जुदा' नारेबाजी कब हुई?
यह घटना गुरुवार (4 सितंबर) को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सागर में आयोजित बाइक रैली के दौरान हुई। इस दौरान विवादित ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए गए।
पुलिस ने रैली विवाद मामले में क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि, अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
'सर तन से जुदा' नारा क्यों विवादित है?
यह नारा धार्मिक उन्माद फैलाने वाला माना जाता है क्योंकि इसका अर्थ मौत की सजा से जुड़ा होता है। इसे अक्सर किसी धार्मिक अपमान पर हिंसा को प्रेरित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧
 विश्वास सारंग बयान | एमपी कांग्रेस | एमपी बीजेपी | मुस्लिम समुदाय

सागर ईद मिलादुन्नबी मंत्री विश्वास सारंग विश्वास सारंग बयान एमपी कांग्रेस एमपी बीजेपी मुस्लिम समुदाय