पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने अनंत चतुर्दशी झांकी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को क्यों दिया ये नारा

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच राजनीति में अक्सर तकरार देखने को मिलती है। हाल ही में, अनंत चतुर्दशी के दिन, वर्मा ने विजयवर्गीय के खिलाफ मंच से नारा दिया, जो चर्चा का विषय बन गया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Former Minister Sajjan Singh Sloganized Against Kailash Vijayvargiya During Anant Chaturdashi indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच की तीखी नोंक झोंक लगातार बनी रहती है। खासकर चुनाव के समय दोनों ही तीखी टिप्पणी करते हैं। अब अनंत चतुर्दशी के दिन सज्जन वर्मा ने कुछ ऐसा नारा दिया कि फिर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गई।

खबर यह भी...इंदौर विधानसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वोट चोरी के आरोप, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की जांच की मांग

जब मंच से वर्मा ने यह बोला मंत्री विजयवर्गीय को

झांकी के दौरान परंपरागत रूप से कैलाश विजयवर्गीय हर साल धूमधाम से यह मनाते हैं और भजन भी गाते हैं। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा का स्वागत मंच लगता है। जब विजयवर्गीय उनके मंच के पास से गुजरे तो उन्होंने कहा कि सज्जन जी, सत्तू पटेलजी सभी लोग हर साल फूलों की माला से स्वागत करते हैं।

नंदानगर युवक मंडल की ओर से उनका धन्यवाद। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि- आज का एक ही नारा है कैलाश भाई संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। संघमित्र (महापौर पुत्र) को आगे करो। इस पर जमकर तालियां बजी। इसके बाद विजयवर्गीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फिर फूफा कहकर संबोधित किया और गाना गया- सुनो गौर से दुनिया वालों चाहे जितना जोर लगा लो…।

खबर यह भी...एमपी के 12 मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 3 पर गंभीर आरोप, विजयवर्गीय-परमार-सिलावट का भी नाम शामिल

क्या है सज्जन और कैलाश का रिश्ता-

दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ लगातार मुखर रहते हैं। कई बार सज्जन सिंह वर्मा ने तीखी टिप्पणियां मंत्री विजयवर्गीय के खिलाफ की हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान तो वर्मा ने यहां तक कहा था कि मां का दूध पिया है तो कैलाश विजयवर्गीय बिना ईवीएम में छेड़छाड़ के 8 लाख से अधिक वोट से जीत हासिल करके बताएं। मंत्री विजयवर्गीय कई बार प्रतिक्रिया में यह बोले- छोड़ो कहां उनकी बात करते हो। दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक हमेशा चर्चा में रही है।

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

इंदौर अनंत चतुर्दशी | Indore Latest News

Indore Latest News इंदौर अनंत चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ सरकार