/sootr/media/media_files/2025/09/08/former-minister-sajjan-singh-sloganized-against-kailash-vijayvargiya-during-anant-chaturdashi-indore-2025-09-08-13-28-24.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच की तीखी नोंक झोंक लगातार बनी रहती है। खासकर चुनाव के समय दोनों ही तीखी टिप्पणी करते हैं। अब अनंत चतुर्दशी के दिन सज्जन वर्मा ने कुछ ऐसा नारा दिया कि फिर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गई।
जब मंच से वर्मा ने यह बोला मंत्री विजयवर्गीय को
झांकी के दौरान परंपरागत रूप से कैलाश विजयवर्गीय हर साल धूमधाम से यह मनाते हैं और भजन भी गाते हैं। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा का स्वागत मंच लगता है। जब विजयवर्गीय उनके मंच के पास से गुजरे तो उन्होंने कहा कि सज्जन जी, सत्तू पटेलजी सभी लोग हर साल फूलों की माला से स्वागत करते हैं।
नंदानगर युवक मंडल की ओर से उनका धन्यवाद। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि- आज का एक ही नारा है कैलाश भाई संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। संघमित्र (महापौर पुत्र) को आगे करो। इस पर जमकर तालियां बजी। इसके बाद विजयवर्गीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फिर फूफा कहकर संबोधित किया और गाना गया- सुनो गौर से दुनिया वालों चाहे जितना जोर लगा लो…।
क्या है सज्जन और कैलाश का रिश्ता-
दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ लगातार मुखर रहते हैं। कई बार सज्जन सिंह वर्मा ने तीखी टिप्पणियां मंत्री विजयवर्गीय के खिलाफ की हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान तो वर्मा ने यहां तक कहा था कि मां का दूध पिया है तो कैलाश विजयवर्गीय बिना ईवीएम में छेड़छाड़ के 8 लाख से अधिक वोट से जीत हासिल करके बताएं। मंत्री विजयवर्गीय कई बार प्रतिक्रिया में यह बोले- छोड़ो कहां उनकी बात करते हो। दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक हमेशा चर्चा में रही है।
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर अनंत चतुर्दशी | Indore Latest News