/sootr/media/media_files/2025/09/19/sam-pitroda-2025-09-19-23-54-32.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों के बारे में विवादित बयान दिया। पित्रोदा ने कहा, मैं पाकिस्तान गया, मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ। उनका यह बयान देशभर में चर्चाओं का विषय बन गया, क्योंकि पित्रोदा ने पाकिस्तान के प्रति अपनी सकारात्मक भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वे विदेश में हैं।
बांग्लादेश और नेपाल घर जैसे
पित्रोदा ने पाकिस्तान के अलावा नेपाल और बांग्लादेश की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, मैंने बांग्लादेश और नेपाल का दौरा किया और मुझे वहां भी घर जैसा महसूस हुआ। उनके लोग हमारे जैसे हैं, उनकी भाषा हमारे जैसी है, और उनका खानपान भी हमारे जैसा है। हमें उनके साथ शांति और सौहार्द के साथ रहना चाहिए। पित्रोदा ने यह भी कहा कि भारतीयों को इन देशों के साथ अच्छे संबंधों के लिए मिलकर काम करना चाहिए, ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनी रहे।
भारत सरकार से संबंधों को प्राथमिकता देने की अपील
पित्रोदा ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने की दिशा में गंभीर कदम उठाए। उनका मानना था कि भारत की विदेश नीति की शुरुआत पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों से रिश्तों को बेहतर बनाने से होनी चाहिए। पित्रोदा के अनुसार, यह जरूरी है कि भारत अपने पड़ोसी देशों से बातचीत को प्राथमिकता दे, ताकि क्षेत्रीय संकटों का समाधान शांतिपूर्वक किया जा सके।
ये भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस का चरित्र दोमुंहा, सैम पित्रोदा की वापसी पर बयान
Gen-Z को लेकर क्या बोले पित्रोदा
सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के Gen-Z से जुड़े बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने Gen-Z से अपील की थी कि वे देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। पित्रोदा ने युवाओं से अपील की कि वे राहुल गांधी के साथ खड़े हों और उनकी आवाज को अपना समर्थन दें। पित्रोदा का कहना था, मैं देश के युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे राहुल गांधी के साथ खड़े हों और देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाएं।
बीजेपी का हमला
पित्रोदा के पाकिस्तान संबंधी बयान पर भाजपा ने हमला बोलते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर नरम रुख अपनाए हुए है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्रोदा पाकिस्तान में घर जैसा महसूस करने की बात करते हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यूपीए सरकार ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
सैम पित्रोदा के पिछले बयान
यह पित्रोदा का पहला विवादास्पद बयान नहीं है। इससे पहले, उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे विवाद हुआ है। 4 सितंबर 2024 को उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी उनके पिता राजीव गांधी से ज्यादा समझदार हैं। वहीं, 8 मई 2024 को उन्होंने एक वीडियो में भारत के पूर्वी क्षेत्रों के लोगों को चाइनीज और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी बताया था, जिस पर कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया था।