ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा नहीं होंगे कप्तान

भारत की वनडे टीम में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है। 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित और विराट कोहली का खेलना अभी निश्चित नहीं है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
team-india-announces-squad-vs-australia

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEW DELHI. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कप्तान परिवर्तन हमेशा चर्चा का विषय रहा है। हालिया घटनाक्रम ने इस चर्चा को फिर से ताजा कर दिया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। यह बदलाव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया गया है, जो अक्टूबर में होगा। इस निर्णय ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। साथ ही इसके कारणों पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।

कप्तान शुभमन गिल

शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी दी गई है जिन्होंने 55 वनडे मैचों में 2775 रन बनाए हैं और 8 शतक लगाए हैं। गिल का वनडे कप्तानी में अनुभव सीमित है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में कप्तानी का अनुभव है। यह बदलाव भारत के भविष्य के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आगामी वर्ल्ड कप और आने वाले सालों में टीम के नेतृत्व को मजबूत करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें...दशहरा चल समारोह में चली गोलियां, मची भगदड़– पुलिस ने पहले किया इनकार, अब जांच का दावा

श्रेयस अय्यर उपकप्तान

श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 70 मैच खेले हैं और 5 शतकों की मदद से 2845 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 100 का है। उनका चयन भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है, क्योंकि वे एक प्रमुख मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें...मप्र: भोज वि​श्वविद्यालय में अनियमितता की जड़ें गहरी, मंत्री परमार का आश्वासन भी बेअसर

क्यों हटाया गया रोहित शर्मा को कप्तानी से?

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना निश्चित नहीं है। इसलिए उन्हें कप्तान के पद से हटा दिया गया। चयनकर्ता ने कहा कि तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान बनाना मुमकिन नहीं है, इसीलिए गिल को दो फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...एमपी में नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर, गलत रीडिंग की शिकायत और विरोध के बाद आयोग का फैसला

वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर सस्पेंस

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो अहम खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है। हालांकि, वर्ल्ड कप 2027 के बारे में स्थिति अब स्पष्ट नहीं है। इसके बावजूद, दोनों खिलाड़ी इस दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन कप्तानी से उनका हाथ छीन लिया गया है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

तारीखफॉर्मेटस्थल/स्टेडियम
19 अक्टूबरपहला वनडेपर्थ स्टेडियम (D/N)
23 अक्टूबरदूसरा वनडेएडिलेड (D/N)
25 अक्टूबरतीसरा वनडेसिडनी (D/N)
29 अक्टूबरपहला T20Iकैनबरा (N)
31 अक्टूबरदूसरा T20IMCG (N)
2 नवंबरतीसरा T20Iहोबार्ट (N)
6 नवंबरचौथा T20Iगोल कोस्ट (N)
8 नवंबरपांचवा T20Iगावा (N)

बुमराह और पंड्या को आराम

जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि टी-20 में उन्हें शामिल किया गया है। यह निर्णय उनके शरीर को आराम देने और टी-20 में उनका अधिक उपयोग करने के उद्देश्य से लिया गया है। वहीं, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे, जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है।

ये भी पढ़ें...इंग्लैंड में 23 साल बाद भारतीय का दोहरा शतक, द्रविड़-गावस्कर से बना शुभमन गिल का गजब संयोग

भारत की वनडे टीम 

वनडे : शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

भारत की टी-20 टीम

टी-20 : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल।

कप्तान शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2027 ऑस्ट्रेलिया भारत श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव विराट कोहली रोहित शर्मा शुभमन गिल टीम इंडिया
Advertisment