/sootr/media/media_files/2025/04/05/BELjvychN3mpp5tUsUBp.jpg)
भोपाल जिले की बैरसिया नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 से निर्वाचित एनसीपी (Nationalist Congress Party) की महिला पार्षद शबाना शोएब कुरैशी को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पद से हटा दिया है। पार्षद शबाना कुरैशी बीजेपी, आप और कांग्रेस तीनों के कैंडिडेट को हराकर चुनाव में जीत हासिल की थी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने न सिर्फ उन्हें पद से हटाया बल्कि आगामी 6 साल तक किसी भी नगर निकाय चुनाव में भाग लेने पर भी रोक लगा दी।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र से लड़ा चुनाव
दरअसल पार्षद के खिलाफ मिली फर्जी डॉक्यूमेंट की शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच की जिम्मेदारी टीटी नगर एसडीएम को सौंपी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शबाना कुरैशी ने चुनाव लड़ने के उद्देश्य से हुजूर तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया था।
बीजेपी, कांग्रेस, आप को हराकर जीती थीं चुनाव
नगर परिषद चुनाव में शबाना कुरैशी ने बीजेपी की नगमा बी शानू अंसारी, कांग्रेस की फरीदा इदरीश अहमद, आम आदमी पार्टी की फरजाना बी और निर्दलीय उम्मीदवार परवीन बी को पराजित कर जीत हासिल की थी।
निर्दलीय उम्मीदवार ने उठाया था मामला
चुनाव के बाद निर्दलीय प्रत्याशी परवीन बी ने भोपाल कलेक्टर कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि शबाना कुरैशी ने नामांकन के समय फर्जी ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। मामला की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे।
अब 6 साल तक नहीं लड़ सकेंगी निकाय चुनाव
टीटी नगर एसडीएम की जांच रिपोर्ट में परवीन बी द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई। प्रमाण पत्र फर्जी साबित होने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शबाना कुरैशी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शबाना कुरैशी अब आगामी 6 वर्षों तक किसी भी नगर पालिका (Nagar Palika) या नगर पंचायत (Nagar Panchayat) के चुनाव में नामांकन नहीं कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें: जेल में बंद कवासी लखमा शराब घोटाला केस में फिर गिरफ्तार , 7 तक रिमांड
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें