जेल में बंद कवासी लखमा शराब घोटाला केस में फिर गिरफ्तार , 7 तक रिमांड
Congress MLA Kawasi Lakhma liquor scam case : EOW पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करना चाहती थी। इस पर कोर्ट ने कांग्रेस विधायक लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।
Congress MLA Kawasi Lakhma liquor scam case : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, EOW पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करना चाहती है। इसलिए राज्य अन्वेषण ब्यूरो की ओर विशेष कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग को लेकर आवेदन लगाया गया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।
कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के वकील फैजल रिजवी के अनुसार गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही सुनियोजित तरीके से EOW ने पूछताछ के लिए एप्लिकेशन लगाया और कोर्ट ने डिमांड पर भेज दिया।
इस बीच कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि वह गरीब आदमी हैं। बस्तर की आवाज विधानसभा में उठाई, इसलिए सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। उल्लेखनीय है कि ED ने 16 जनवरी 2025 को लखमा को गिरफ्तार किया था। वे 21 जनवरी से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कवासी लखमा से पूछताछ क्यों करना चाहती है EOW ?
EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग) पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से शराब घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहती है, जिसके लिए राज्य अन्वेषण ब्यूरो ने विशेष कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
कवासी लखमा के वकील का क्या कहना है इस मामले में ?
कवासी लखमा के वकील फैजल रिजवी के अनुसार, गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इससे पहले EOW ने सुनियोजित तरीके से पूछताछ के लिए आवेदन लगाया और कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
कवासी लखमा ने मीडिया से क्या कहा है ?
कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि वे एक गरीब आदमी हैं और बस्तर की आवाज को विधानसभा में उठाते थे, इसलिए सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है।