जेल में बंद कवासी लखमा शराब घोटाला केस में फिर गिरफ्तार , 7 तक रिमांड

Congress MLA Kawasi Lakhma liquor scam case : EOW पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करना चाहती थी। इस पर कोर्ट ने कांग्रेस विधायक लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।

author-image
Marut raj
New Update
Congress MLA Kawasi Lakhma liquor scam case EOW the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Congress MLA Kawasi Lakhma liquor scam case : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, EOW पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करना चाहती है। इसलिए राज्य अन्वेषण ब्यूरो की ओर विशेष कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग को लेकर आवेदन लगाया गया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

21 जनवरी से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद

कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के वकील फैजल रिजवी के अनुसार गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही सुनियोजित तरीके से EOW ने पूछताछ के लिए एप्लिकेशन लगाया और कोर्ट ने डिमांड पर भेज दिया।

ये खबर भी पढ़ें... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

इस बीच कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि वह गरीब आदमी हैं। बस्तर की आवाज विधानसभा में उठाई, इसलिए सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। उल्लेखनीय है कि ED ने 16 जनवरी 2025 को लखमा को गिरफ्तार किया था। वे 21 जनवरी से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

FAQ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कवासी लखमा से पूछताछ क्यों करना चाहती है EOW ?
EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग) पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से शराब घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहती है, जिसके लिए राज्य अन्वेषण ब्यूरो ने विशेष कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
कवासी लखमा के वकील का क्या कहना है इस मामले में ?
कवासी लखमा के वकील फैजल रिजवी के अनुसार, गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इससे पहले EOW ने सुनियोजित तरीके से पूछताछ के लिए आवेदन लगाया और कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
कवासी लखमा ने मीडिया से क्या कहा है ?
कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि वे एक गरीब आदमी हैं और बस्तर की आवाज को विधानसभा में उठाते थे, इसलिए सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है।



ये खबर भी पढ़ें... 5 लाख के इनामी सरेंडर नक्सलियों को ढाई एकड़ जमीन देने आ रहे अमित शाह

 

छग शराब घोटाला ईडी का परिवाद | छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू | Kavasi Lakhma | Chattisgarh liquor scam 

Chattisgarh liquor scam Congress MLA Kawasi Lakhma Kavasi Lakhma छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू छग शराब घोटाला ईडी का परिवाद छत्तीसगढ़ शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस आबकारी मंत्री कवासी लखमा कवासी लखमा