गुना में ग्रामीणों ने रोकी एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रैक पर बैठे, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के गुना के म्याना रेलवे स्टेशन के पास खजुरी अंडरपास के नजदीक शुक्रवार सुबह पांच गांवों के लगभग 500 ग्रामीणों ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया।

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
हला बोल 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के गुना के म्याना रेलवे स्टेशन के पास खजुरी अंडरपास के नजदीक शुक्रवार सुबह पांच गांव के लगभग 500 ग्रामीणों ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया। दरअसल यहां ग्रामीण खजुरी के रेलवे अंडरपास में लंबे समय से पानी भरने की समस्या को लेकर नाराज थे। जानकारी के मुताबिक करीब आधे घंटे ग्रामीणों ने ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया।

गुना में बेटियों ने कोर्ट में हत्यारे पिता की करतूत सुनाई, कहा - पापा ने लुढ़िया से मां का सिर फोड़ा, उनकी बोलती बंद हुई तो भाग गए

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारियों के साथ म्याना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों को ट्रेक से हटाया गया, तब कहीं जाकर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को रवाना किया जा सका और ट्रेक का यातायात सुचारू हुआ।

महीनों से अंडरब्रिज में भरा है पानी

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से अंडरब्रिज में कई फीट तक पानी भरा हुआ है। इस कारण यहां से निकलना संभव नहीं हो पा रहा है। कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला। 

अधिकारियों ने हटवाया पानी 

बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद रेलवे अंडर पास में भरे पानी को निकालने के लिए इंजन चलाया। पानी निकलना शुरू होने के बाद ही ग्रामीण ट्रैक से हटे तब कहीं जाकर रेल यातायात फिर से शुरू हो सका। जानकारी के मुताबिक इस दौरान ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे ट्रैक पर ही खड़ी रही। 

वहीं ग्वालियर संभाग आयुक्त ( कमिश्नर )  मनोज खत्री ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का तत्काल निराकरण कराने के लिए कलेक्टर गुना को निर्देशित किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि रेलवे की पुलिया से पानी निकालने के लिए पंप चालू हो गया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश रेलवे स्टेशन Madhya Pradesh News Update Gwalior-Bhopal Intercity Express Madhya Pradesh News म्याना पुलिस ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस Latest Madhya Pradesh News in Hindi