Railway News : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, त्योहारी सीजन में इटारसी से होकर गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेल प्रशासन कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलवे ने CMST-अगरतला-CMST स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाने का फैसला लिया है। यहां चेक कीजिए पूरी डिटेल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
festive season CMST Mumbai and Agartala Special train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का फैसला लिया है। रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CMST) - अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन दो- दो ट्रिप चलाने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर निकलेगी।

दो-दो ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर 2024 और 7 नवंबर 2024 को प्रत्येक गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) स्टेशन से 11.05 बजे निकलेगी। जो 22.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन रविवार को 1 बजकर 10 मिनट पर अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01066 अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CMST) स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर 2024 और 10 नवंबर 2024 को प्रत्येक रविवार को अगरतला स्टेशन (Agartala Station) से 15.10 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन मंगलवार को 15.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 15.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन बुधवार को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। त्योहारी सीजन में चलने वाली इस स्टेशल ट्रेन में दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

  • गर्भकाल …
  • मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
  • कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
  • आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 
  • इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

स्टेशल ट्रेन के कहां-कहां होंगे स्टापेज

यह गाड़ी दोनों दिशाओं मुंबई दादर सेंट्रल, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, बरसोई जंक्शन, किशनगंज, अलुँबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया जंक्शन, कामाख्या, गुवाहाटी, चापरमुख जंक्शन, होजाई, पथरखोला, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज एवं  धर्मनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

ये खबर भी पढ़ें... अयोध्या, काशी-मथुरा समेत 11 स्थलों की फ्री यात्रा की करें तैयारी, 14 सितंबर से शुरू होगी तीर्थ दर्शन ट्रेन, जानें पूरी डिटेल

यात्रियों से अनुरोध 

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं। इससे माध्यम से स्पेशल ट्रेन के ठहराव और समय सारणी को लेकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठाएं।

श्रीधाम एक्सप्रेस आगरा केंट में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट

इधर, उत्तर मध्य रेल के आगरा मंडल के मथुरा-आगरा खंड में मथुरा-बाद स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य और बाद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्यों के कारण श्रीधाम एक्सप्रेस  का परिचालन अस्थायी रूप से शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट किया जा रहा है। पहले इसे मथुरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट करने का निर्णय लिया गया था, जिसे बदल दिया गया है। 

1. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15.09.2024 और 16.09.2024 को आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
2. गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16.09.2024 और 17.09.2024 को आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

railway news भोपाल रेलवे न्यूज festive season Special train छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 01066 अगरतला स्पेशल ट्रेन 01065 सीएमएसटी स्पेशल ट्रेन इटारसी स्पेशल ट्रेन स्टापेज Itarsi Special Train Stoppage