आईआईटी जेईई की तैयारी कराने वाली FIITJEE कोचिंग की अभिभावकों और बच्चों के साथ की गई धोखाधड़ी पर आखिरकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर द सूत्र लगातार दमदारी से फिट्जी की पोल खोल रहा था, वहीं बड़े समाचार पत्र समूह फिट्जी से मिलने वाले विज्ञापनों के चलते चुप्पी साधे हुए थे। आखिरकार पालकों की शिकायत पर यह केस दर्ज हो गया है।
इन पर हुआ केस
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कोचिंग के दिल्ली के मुख्य संचालक व मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कुमार गोयल, फाइनेंस हेड राजीव बब्बर और एडमिनिस्ट्रिव हेड मनीष आनंद पर केस दर्ज किया गया है। इन पर धोखाधड़ी की 420 की धारा लगाई गई है।
इनकी शिकायत पर हुआ केस
अबिभावक तन्मय राजुकर, नीलेश खंडेलवाल, भूपेंद्र कुलकर्णी व अन्य की शिकायत पर यह केस हुआ है। फिट्जी ने इंदौर में करीब 300 बच्चों से फीस लेकर एडमिशन दिया। यह राशि करीब 4 करोड़ रुपए आती है। लेकिन एक- एक कर अपने तीनों सेंटर बंद कर दिए। पालकों ने जनसुनवाई में यह शिकायत की थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने कुछ दिन का समय कोचिंग संचालकों को दिया था वह मामला सुलझाकर बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करें या फीस दें, लेकिन इसके बाद भी कोचिंग ने ध्यान नहीं दिया।
यह सभी नंबरों पर कोई नहीं दे रहा जवाब
कोचिंग ने मामला बिगड़ने और प्रशासन की कार्रवाई के बाद पालकों को एक एक्सेल शीट भेजकर तीन विकल्प दिए थे कि वह या तो बच्चे को दिल्ली शिफ्ट कर सकते हैं या ऑनलाइन कोचिंग ले सकते हैं या फिर अप्रैल 2025 तक उन्हें रिफंड किया जा सकेगा। लेकिन यह विकल्प भी ऑफिशियल पत्राचार, ईमेल के जरिए नहीं किया और ना ही इस पर कहीं संस्थान की सील, साइन थे। इसमें भी जो पदाधिकारी बताए गए और नंबर दिए गए, इन पर पालक फोन कर रहे हैं तो कोई नहीं उठा रहा धा।
- मनीष आनंद (मुख्य परिचालन अधिकारी, FIITJEE लिमिटेड)- संपर्क: 9871091469
- राजीव बब्बर (समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी, FIITJEE लिमिटेड)- संपर्क: 8527219866
- अतील अरोड़ा (प्रबंध भागीदार, FIITJEE इंदौर)- संपर्क: 8770891159
- अरविंद भावसार (लेखा विभाग, FIITJEE इंदौर)- संपर्क: 9926068916