रतलाम में पानी मिला डीजल बेचने वाले पेट्रोल पंप संचालक पर एफआईआर, यह था मामला

मुख्यमंत्री के काफिले में चलने वाली गाडियों में पानी मिला डीजल डालने वाले पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह एफआईआर जिला खाद्य अधिकारी की शिकायत पर की गई है। इस दौरान पेट्रोल पंप को सील भी कर दिया गया है। 

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
ratlaam ka petrol pump

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@रतलाम

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के काफिले में चलने वाली गाड़ियों में पानी मिला डीजल डालने वाले पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह एफआईआर जिला खाद्य अधिकारी की शिकायत पर की गई है। इस दौरान पेट्रोल पंप को सील भी कर दिया गया है। 

सीएम के काफिले की 19 गाड़ियां हो गई थी बंद

दरअसल गुरुवार की रात में मध्यप्रदेश के रतलाम के पास डोसी गांव के भारत पेट्रोल पंप पर सीएम के काफिले में शामिल होने वाली 22 इनोवा कारों में डीजल डलवाया गया था। यह सभी कारें कुछ दूर चलने के बाद अपने आप बंद हो गई थी। गाड़ियों की जांच के दौरान ज्ञात हुआ था कि पानी मिला डीजल डाल दिया गया था। इस घटना से नाराज वाहन चालकों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायत के बाद जिला खाद्य अधिकारी व नायब तहसीलदार सहित अमला पेट्रोल पंप की जांच की और रात दो बजे पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया।

यह खबरें भी पढ़ें...

होटल राजशाही पैलेस, Barbeque Nation और कैफे टैरेजा का पनीर निकला सब स्टैंडर्ड, 28 संस्थानों पर 20 लाख जुर्माना

MP में 39 पुलिस अधिकारियों के तबादले, गृह मंत्रालय ने जारी किेए आदेश, देखें लिस्ट

पंप संचालक और मैनेजर पर एफआईआर

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी आनंद गोले की सूचना पर कारों में पानी मिला डीजल डालने वाले पेट्रोल पंप संचालक शक्ति सिंह बुंदेला पिता हेमराज बुंदेला और पेट्रोल पंप के मैनेजर अमरजीत पिता बल्लू डाबर को आरोपी बनाते हुए एपफआईआर दर्ज की। यह एफआईआर आवश्यक वस्तु अधिनियम  1955 की धारा 3-7 के अंतर्गत की गई है। इससे पूर्व खाद्य विभाग की जांच में यह पाया गया था कि पंप पर जानबूझकर पानी मिला डीजल डाला गया था।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी राइज 2025 काॅन्क्लेव, रतलाम में मिले 30402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

भारतमाला घोटाले में निलंबित पटवारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया निर्दोष

सीएम कारकेड ट्रायल के लिए कारों में डलवाया गया था डीजल

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रतमाल औद्योगिक क्षेत्र में एमपी राइज काॅन्क्लेव का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ कई अन्य वीआईपी भी पहुंचे थे। इसी आयोजन के लिए गुरुवार रात दस बजे जिला प्रशासन और पुलिस ने सीएम कारकेड का ट्रायल रन किया था। इस ट्रायल रन के लिए 22 कारों का इस्तेमाल किया गया था। डीजल डलवाने के बाद इनमें से 19 कारें बंद हो गई थी। जिन्हें वाहन चालकों द्वारा धक्का मारकर सड़क किनारे किया गया था। MP News

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News मध्यप्रदेश रतलाम MP पेट्रोल पंप एफआईआर तहसीलदार डीजल मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव