उमा भारती के खिलाफ फर्जी वीडियो फैलाने वाले पर FIR, जानें पूरा मामला

किसी ने यूट्यूब पर उमा भारती के खिलाफ गलत जानकारी पोस्ट की है। इस मामले में पूर्व सीएम के निजी सचिव ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
umma_bharti
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ यूट्यूब पर रील बनाने के आरोप में शिकायत दर्ज की है। यह मामला उमा भारती के निजी सचिव उमेश गर्ग ने दर्ज कराया है। दरअसल, इस वीडियो में पूर्व सीएम पर अपने कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से कथित तौर पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया था।

निजी सचिव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें अपने मोबाइल में यूट्यूब पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपलोड की गई एक रील मिली, जिसमें पूर्व सीएम उमा भारती और महिला आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर मौदगिल उर्फ ​​डी. रूपा की फोटो को एडिट व क्रॉप किया गया है। इस वीडियो में अत्यंत आपत्तिजनक, आधारहीन, झूठी, भ्रामक, फर्जी व मनगढ़ंत सामग्री को पुरुष आवाज में एडिट कर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

वीडियो में क्या है?

वीडियो में एक अनजान शख्स आईपीएस अफसर डी रूपा को लेकर कह रहा है कि वो एक ऐसी आईपीएस अफसर हैं जो नौकरानी बनकर मुख्यमंत्री के घर उनकी करतूतें देखने पहुंच गईं, लेकिन बाद में जो हुआ उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 40 सेकंड रुकिए। दरअसल, 2000 बैच की तेज तर्रार आईपीएस अफसर दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ ​​डी. रूपा जिस राज्य में तैनात हैं, वहां कोई कानून नहीं तोड़ सकता। वो तब चर्चा में आईं, जब उन्हें पता चला कि एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ठेकेदारों से जबरन पैसे मांग रही हैं, तो रूपा नौकरानी बनकर मुख्यमंत्री के घर पहुंच गईं।

राहुल गांधी के बयान पर बोलीं उमा भारती, 'मर्यादाएं लांघीं तो शस्त्र का प्रयोग...'

दावा- सीएम को घर से किया अरेस्ट

वीडियो में शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि जैसे ही रूपा ने सीएम को ठेकेदारों से पैसे मांगते देखा, उसने अपना असली चेहरा दिखा दिया। सब हैरान रह गए। आईपीएस अधिकारी डी रूपा ने मुख्यमंत्री को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया, तो अब आप ही बताइए कि क्या हर आईपीएस अधिकारी को अपना काम इतनी ईमानदारी से करना चाहिए।

बदनाम करने की कोशिश

कहा जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की छवि खराब करने की कोशिश की है। कहा जा रहा है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की नीयत से फोटो और वीडियो को एडिट करके बेबुनियाद जानकारी सार्वजनिक रूप से यूट्यूब पर अपलोड की गई है, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके।

राहुल गांधी के बयान पर बोलीं उमा भारती, 'मर्यादाएं लांघीं तो शस्त्र का प्रयोग...'

इन धाराओं में मामला दर्ज

उमा भारती के निजी सचिव ने शिकायत में कहा है कि अवैधानिक कृत्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उक्त आपत्तिजनक रील को पब्लिक डोमेन से हटाने के लिए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 336(4), 356 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Bhopal News पूर्व सीएम उमा भारती उमा भारती MP एमपी बीजेपी मध्य प्रदेश FIR भोपाल क्राइम ब्रांच फर्जी