/sootr/media/media_files/wOl46gmgUDrwvcF5Wb3G.jpg)
मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक यह आग सुलावड गांव के पास पीथमपुर सेक्टर-3 में पीवीसी फैक्ट्री में लगी है।
आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं। काले धुएं का गुबार शहर में कई किलोमीटर तक फैल गया है।
फैक्ट्री के आसपास पानी नहीं है, इसलिए आग लगातार बड़ा रूप लेती जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका और दूसरी फैक्ट्रियों की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं। पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर की 15 से ज्यादा दमकलें आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं। आग पर काबू पाने के लिए पानी फोम के साथ ही अब रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए तीन डंपर रेत मंगवाई गई है।
फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं
प्राथमिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। मजदूरों की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। एहतियात के तौर पर एम्बुलेंस तैयार रखी गई है। जानकारी के मुताबिक ये पाइप फैक्ट्री 17 एकड़ में फैली है। 6 एकड़ में आग लगी है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक