धार के पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक फैला

फैक्ट्री के आसपास पानी नहीं है, इसलिए आग लगातार बड़ा रूप लेती जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका और दूसरी फैक्ट्रियों की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं।

author-image
Dolly patil
New Update
््््
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक यह आग सुलावड गांव के पास पीथमपुर सेक्टर-3 में पीवीसी फैक्ट्री में लगी है।

आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें काफी  ऊपर तक उठ रही हैं। काले धुएं का गुबार शहर में कई किलोमीटर तक फैल गया है।

 फैक्ट्री के आसपास पानी नहीं है, इसलिए आग लगातार बड़ा रूप लेती जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका और दूसरी फैक्ट्रियों की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं। पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर की 15 से ज्यादा दमकलें आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं। आग पर काबू पाने के लिए पानी फोम के साथ ही अब रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए तीन डंपर रेत मंगवाई गई है।

फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं

प्राथमिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। मजदूरों की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। एहतियात के तौर पर एम्बुलेंस तैयार रखी गई है। जानकारी के मुताबिक ये पाइप फैक्ट्री 17 एकड़ में फैली है। 6 एकड़ में आग लगी है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश धार जिले के पीथमपुर में भीषण आग
Advertisment