दुश्मन की छाती पर बंदूक की गोली की तरह लग रहे पटाखे : सीएम मोहन यादव

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की कक्षाओं में तिमाही परीक्षा का रिजल्ट दिवाली से पहले जारी हो चुका है। रिजल्ट बीते साल के मुकाबले कमजोर बताया जा रहा है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-06T151451.655
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर दौरे पर यहां की घटनाओं को लेकर सीधी-सीधी बातें की और सात ही उत्पात करने वालों को सख्त लहजे में संदेश भी दे दिया। मीडिया से चर्चा में जहां कहा कि सभी धर्मों का सम्मान है और सभी को साथ लेकर चलते हैं, लेकिन कोई कानून हाथ में लेता है तो हम पीछे नहीं हटेंगे। वहीं मंगलवार रात को दीवाली मिलन समारोह में और तीखे तेवर दिखाए।

आज बुदनी में हुंकार भरेंगे सीएम मोहन यादव, जानिए उनका पूरा शेड्यूल

यह बोले मिलन समारोह में

सीएम ने विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला के चिमनबाग में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पटाखे फोड़ने का इशारा जब गोलू शुक्ला ने किया तो सीएम ने ही गोलू को रोक दिया। उन्होंने कहा कि पटाखे फूटने दो, इसकी आवाज दुश्मन की छाती में गोली की तरह लगती है, यह आनंद है। सीएम ने कहा कि हमने किसी को दबाया नहीं, डराया नहीं, लेकिन कोई हमे डराए यह हमको कभी भी मंजूर नहीं है। सीएम यही नहीं रुके उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि हिंदू किसी को छेड़ेगा नहीं, लेकिन जो हिंदुओं को छेड़े तो किसी को छोड़ेंगे भी नहीं। 

CM मोहन बोले- सबका विकास चाहते हैं, कानून हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं

इसके पहले छत्रीपुरा घटना पर यह बोले

वहीं सीएम ने छत्रीपुरा घटना को लेकर मीडिया से चर्चा में कहा कि, मप्र में सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन कोई कानून व्यवस्था की स्थिति हाथ में लेता है तो सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। दिवाली पर हिंदू समाज पटाखे फोड़ता है, तो कोई कैसे रोक सकता है, यदि रोकेगा तो यह सरकार को बर्दाश्त नहीं। हम सभी को साथ में लेकर विकास चाहते हैं, लेकिन यह विश्वास भी कायम रहता है कि कोई कानून हाथ में लेता है तो हम पीछे नहीं हटेंगे। कानून का शासन है, कानून के तरीके से चलेगा, कानून सभी से निपटने में सक्षम है, सरकार सक्षम है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव इंदौर न्यूज एमपी हिंदी न्यूज विधायक गोलू शुक्ला