INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक निजी मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम के लिए मंगलवार रात को इंदौर में थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। बांधवगढ़ में हाथियों की मौत, कनाडा की घटना, छत्रीपुरा विवाद और धार के बच्चों की कार में घुटकर मौत के मामले में सीएम मोहन ने खुलकर बात रखी।
सभी धर्मों का सम्मान, कानून का शासन
इंदौर के छत्रीपुरा में पथराव-तोड़फोड़ के मामले को लेकर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई कानून व्यवस्था को हाथ में लेता है तो सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। दीपावली पर हिंदू समाज पटाखे फोड़ता है, तो कोई कैसे रोक सकता है?.. यदि रोकेगा तो यह सरकार को बर्दाश्त नहीं। हम सभी को साथ में लेकर विकास चाहते हैं, लेकिन यह विश्वास भी कायम रहता है कि कोई कानून हाथ में लेता है तो हम पीछे नहीं हटेंगे, कानून का शासन है, कानून के तरीके से चलेगा, कानून सभी से निपटने में सक्षम है, सरकार सक्षम है।
हाथियों ने खराब कोदो के पौधे खाए, विसरा में मिला साइक्लोपियाजोनिक एसिड
हाथियों की मौत पर बोले सीएम
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई 10 हाथियों की मौत पर सीएम मोहन ने कहा कि पहले हाथी आते-जाते रहते थे लेकिन अब उन्हें एमपी की आबोहवा पसंद आ रही है, लगभग सौ से ज्यादा हाथी बांधवगढ़ से उमरिया के जंगलों में स्थाई रूप से रूक गए हैं। हमने प्लान बनाया है, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के साथ, उनकी सुरक्षा, रहने के लिए। जनजीवन को भी रूकवाट नहीं आए और सभी मर्यादा के साथ रह सकें। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ मिलाकर तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। हाथी पहले हमारे जंगलों में रहते नहीं थे लेकिन अब यह गौरव की बात है कि वह यहां रह रहे हैं, पहले से ही टाइगर स्टेट है, लेपर्ड, चीता भी है और अब हाथी भी बस रहे हैं। हम टीम को कर्नाटक, असम भी भेज रहे हैं, हाथी मित्र भी बना रहे हैं, कई प्लान पर काम हो रहा है।
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में इंदौर का सिख समाज
सीएम ने कनाडा की घटना की निंदा
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं, यह हिंदू समाज के बीच जहर खोलने का काम किया गया है, विदेशी शक्तियां भी इसमें हैं। मैं देशभक्त सिख बंधुओं को धन्यवाद देता हूं, कि आगे आकर उन्होंने इस घटना की निंदा की है। पूरा देश इस घटना को बर्दाश्त नहीं करता है।
सीएम बोले- अभिभावक सावधान रहें
धार के बच्चों की कार में लॉक होने से हुई बच्चों की मौत की घटना पर सीएम ने कहा कि यह दुखद घटना है, हमने तत्काल पांच लाख की राहत राशि जारी की है ऑटोमेटिक साधन के लाभ है तो कुछ ऐसे नुकसान भी है, यह घटना हम सभी के लिए एक सबक है। अभिभावकों को भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक