मध्य प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक शनिवार को सिंग्रामपुर में आयोजित होगी, जो रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में हो रही है। यह पहली बार है जब खुले आसमान के नीचे एक ओपन-एयर कैबिनेट बैठक ( Open Air Cabinet Meeting) होगी। सिंग्रामपुर के भव्य और ऐतिहासिक परिसर में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी, जहां का वातावरण रानी दुर्गावती की स्थापत्य कला से प्रेरित है।
ये भी पढ़ें...लाड़ली बहना योजना : आज आएगा खातों में पैसा, सीएम मोहन यादव इतने बजे दबाने वाले हैं बटन
लागू होगी रानी दुर्गावती श्रीअन्न योजना
इस बैठक में मुख्य रूप से रानी दुर्गावती श्रीअन्न योजना ( Rani Durgavati Shree Anna Yojana ) को लागू किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को कोदो (kodo) और कुटकी (kutki) जैसी पारंपरिक फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को प्रति क्विंटल 1,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि (Incentive Amount) प्रदान करेगी, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा और पारंपरिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
सिंग्रामपुर को पर्यटन स्थल बनाने की योजना
इसके साथ ही सिंग्रामपुर को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल (Tourist Destination) के रूप में विकसित करने के लिए कई योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। इनमें संग्रहालय (Museum), ऑडिटोरियम, लाइट एंड साउंड शो, और पुरातात्विक धरोहरों (Archaeological Heritage) के जीर्णोद्धार (Restoration) की योजनाएं शामिल हैं। यह परियोजनाएं सिंग्रामपुर की ऐतिहासिकता और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने में सहायक होंगी।
सिंगौरगढ़ किले का दौरा करेंगे सीएम
बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्रिमंडल सिंगौरगढ़ किले (Singaurgarh Fort) का दौरा करेंगे। साथ ही वे निदानकुंड वॉटरफॉल (Nidankund Waterfall) और प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भी दर्शन करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देना है, जो सिंग्रामपुर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक