भोपाल में कांग्रेस को एक और झटका , पूर्व महापौर सुनील सूद ने छोड़ी पार्टी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब बीजेपी नेता सुरेश पचौरी के करीबी सुनील सूद के लोकसभा चुनाव की वोटिंग के ठीक पहले बीजेपी में जाने से कांग्रेस को लगा झटका।

author-image
Marut raj
New Update
Former Bhopal Mayor Sunil Sood left Congress and joined BJP द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Former mayor Sunil Sood left Congress पूर्व महापौर सुनील सूद ने छोड़ी कांग्रेस

भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले चरण की वोटिंग नजदीक है और इधर नेता पार्टी छोड़ना बंद नहीं कर रहे हैं। बीजेपी ज्वॉइन करने वालों में एक और नाम जुड़ गया है भोपाल के पूर्व महापौर का। कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर सुनील सूद ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। इस दौरान भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद रहे।

सुरेश पचौरी के करीबी हैं सूद 

सुनील सूद और कैलाश मिश्रा को पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब बीजेपी नेता सुरेश पचौरी का करीबी माना जाता है। जब सुरेश पचौरी ने कांग्रेस छोड़ी, तब से ही इन नेताओं के भी पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद सुरेश पचौरी कई कांग्रेसियों की बीजेपी में एंट्री करवा चुके हैं।

पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह और छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए मतदान होना है।

Former mayor Sunil Sood left Congress पूर्व महापौर सुनील सूद ने छोड़ी कांग्रेस पूर्व महापौर सुनील सूद