एमपी के पूर्व DGP एचएम जोशी के साथ मारपीट, गला दबाकर रखी पैसे की डिमांड, ऐसे बची जान

भोपाल में पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जिस पुलिस अफसर से डकैत खौफ खाते थे, उसी अफसर को पीटा और गला दबाकर पैसे की डिमांड रखी। डीजीपी के बेटे बहू IAS रह चुके हैं।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
hm joshi dgp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश की आजादी के बाद पहले बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जोशी ने भोपाल के हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एचएम जोशी 1948 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 80 के दशक में वे मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। 

ladli behna yojana the sootr

क्या है मारपीट का पूरा मामला

पूर्व डीजीपी एचएम जोशी ने हबीबगंज पुलिस थाने में अपने केयर टेकर रफीक खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका केयर टेकर रफीक उन्हें डराने-धमकाने के साथ-साथ पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा था। बताया गया कि रफीक को जोशी के परिवार ने एक निजी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया था और उसे हर महीने 18 से 20 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा था।

Bhopal Ex-DGP Case: केयरटेकर ने दबाया गला, ...वो आ गई और बच गई जान, जानें  क्या है पूरा मामला

अचानक पहुंची कुक, तो बची जान

घटना बुधवार की है, जब रफीक ने जोशी का गला दबाकर उनसे पैसे मांगने की कोशिश की। इसी दौरान संयोगवश घर में खाना बनाने वाली महिला गीता आ गई। उसे देखकर आरोपी घबरा गया और पीछे हट गया। जोशी ने पूरी घटना को लेकर एक लिखित शिकायत हबीबगंज थाना पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि एजेंसी द्वारा भेजे गए केयर टेकर का बैकग्राउंड क्या है और पहले कोई आपराधिक गतिविधि रही है या नहीं।

बेटे-बहू रह चुके IAS

उल्लेखनीय है कि एचएम जोशी मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे हैं और वे चर्चित करप्शन केस में बर्खास्त हुए आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी के पिता हैं। उनकी बहू टीनू जोशी भी करप्शन केस में IAS के पद से बर्खास्त की गई थीं। अरविंद जोशी का वर्ष 2022 में निधन हो गया था। वहीं, टीनू जोशी लंबे समय से गायब हैं। 

जेपी आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

1948 बैच के आईपीएस एचएम जोशी 1980 में मध्य प्रदेश के डीजीपी रहे थे। जेपी आंदोलन के समय उन्होंने चंबल इलाके में 400 से अधिक डकैतों के आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जोशी वर्तमान में अरेरा कॉलोनी, भोपाल में रहते हैं और अब चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पोस्ट से बदला IAS नेहा मारव्या का करियर, 14 साल बाद मिली कलेक्टरी

यह भी पढ़ें:  कलेक्टर को आया गुस्सा, दिए तहसीलदार सहित 3 के वेतन काटने के आदेश

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ips मारपीट MP News Bhopal Madhya Pradesh crime news भोपाल समाचार पिटाई