मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग्स हादसे में इंदौर के पूर्व एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज चंसोरिया की मौत

इंदौर के पूर्व एयरपोर्ट डायेरक्टर मनोज चंसोरिया पत्नी अनिता के यूएसए वीजा की कुछ औपचारिकता के लिए मुंबई गए थे। वहां से वह इंदौर आने वाले थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए। चंसोरिया बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के मामा और जबलपुर के प्रख्यात चिकित्सक परिमल स्वामी के साले थे।

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
 Manoj Chansoria
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. मुंबई के घाटकोपर में हुए होर्डिंग्स हादसे में इंदौर के पूर्व एयरपोर्ट डायेरक्टर मनोज संचोरिया ( Former Indore Airport Director Manoj Chansoria ) की भी मौत हो गई है। 13 मई को हुए इस हादसे में होर्डिंग्स के नीचे कई लोग दब गए थे। उनकी भी मौत इसमें हुई है, इसका खुलासा मंगलवार रात (14 मई) को हुआ, जब होर्डिंग्स के नीचे उनकी कार दबी हुई मिली। ( Mumbai Ghatkopar hoardings accident )

पत्नी के यूएसए वीजी के लिए गए थे

जानकारी के अनसार चंसोरिया पत्नी अनिता के यूएसए वीजा की कुछ औपचारिकता के लिए मुंबई गए थे। वहां से वह इंदौर आने वाले थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए। इंदौर सहित पूरे वेस्टर्न रीजन के एयरपोर्ट अधिकारी उन्हें खोज रहे थे, फिर मंगलवार रात को पुलिस को दबी हुई उनकी कार मिली। एनडीआरएफ ने बुधवार ( 15 मई) रात को शव निकाला। 

ये खबर भी पढ़िए...माधवी राजे की पार्थिव शरीर रानी महल में रखी गई अंतिम दर्शन के लिए : तीन बजे तक अंतिम दर्शन, सिंधिया छत्री में किया जाएगा पंचतत्व में विलीन

तीन साल इंदौर में रहे थे चंसोरिया

संचोरिया करीब तीन साल तक इंदौर एयरपोर्ट रहे। इसके बाद वह दिल्ली ट्रांसफर हुए थे, फिर अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर बने। वह इसी साल मार्च में ही रिटायर हुए थे और वह जबलपुर में रह रहे थे। इंदौर उनका आना-जाना लगा रहता था। उनका बेटा यूएसए में रहता है। वह जबलपुर से कार से मुबंई 11 मई को गए थे और फिर 13 मई को हादसे का शिकार हो गए। चंसोरिया बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के मामा और जबलपुर के प्रख्यात चिकित्सक परिमल स्वामी के साले थे।

Former Indore Airport Director Manoj Chansoria Mumbai Ghatkopar hoardings accident