/sootr/media/media_files/h8mKUQYGWdWq8OheNaZX.jpg)
BHIND. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के लहार स्थित उनके मकान की नपाई के लिए राजस्व अमला पुलिस बल के साथ पहुंचा है। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद की जा रही है। लोगों ने शिकायत की थी कि कोठी बनाने में सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है।
स्थानीय लोगों की उस शिकायत पर की कार्रवाई
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के लहार के मकान की नपाई का मामला संवेदनशील होने के कारण मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की उस शिकायत पर की जा रही है, जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया है। कोठी भी सरकारी रास्ते पर बनी हुई है।
सरकारी रास्ते पर भी किया गया अतिक्रमण
लगातार कई सालों तक विधायक और कांग्रेस की सरकारों में मंत्री रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह की लहार कस्बे में कोठी है। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में गोविंद सिंह हार गए थे। अभी हाल ही में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की कि गोविंद सिंह की जो कोठी बनी है उसके निर्माण के दौरान सरकारी रास्ते पर भी अतिक्रमण किया गया है। कोठी का एक हिस्सा सरकारी रास्ते पर बना हुआ है। इसे देखते हुए प्रशासन की टीम गोविंद सिंह की कोठी पर पहुंच गई है और नपाई शुरू कर दी है।
खबर अपडेट हो रही है
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें