पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कमलनाथ को दिया बीजेपी में आने का न्योता

मध्यप्रदेश में कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। इसी बीच इंदौर में पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कमलनाथ को बीजेपी में आने का न्योता दे दिया है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
sumitra and kamalnath

पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और पूर्व सीएम कमलनाथ

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस से बीजेपी में आने की मची नई भगदड़ के बाद लगातार पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal nath) का नाम राजनीतिक कयासों में हैं कि वह भी बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में आ सकते हैं। इस मामले में पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन (sumitra mahajan) ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि कमलनाथ का यदि विकास में विश्वास है तो राम का आशीर्वाद लेकर आएं और काम करें। काम के लिए आ जाएं, जो काम के लिए आना चाहता है वो आ जाएं।

'सद्बुद्धि आती है तो क्या बुराई है'

महाजन ने कहा कि जिन्हें भी लगता है कि हम भला करने वाले के साथ हो जाएं, देश को विकास की राह पर ले जाने वाले के साथ हो जाएं। ऐसी सद्बुद्धि किसी को आती है तो क्या बुराई है। जिन्हें लग रहा है कि अच्छा काम करने वाले हैं, विकास में विश्वास रखते हैं तो साथ में आ जाएं। सभी को मिलकर विकास के लिए काम करना है।

'99 फीसदी जनता शांति चाहती है'

महाजन ने कहा कि आज देश की 99 फीसदी जनता शांति चाहती है, वे विकास चाहते हैं। मैं किसी समुदाय की बात नहीं करती, लेकिन लोग देश का भला चाहते हैं। ये उन्हीं लोगों को बीड़ा उठाना है कि देश को आगे विकास की राह पर ले जाएं। वहीं मिलावटखोरी को लेकर कहा कि जनता का सावधान होने की जरूरत है। सस्ता है ये सोचकर कोई भी मिलावटी सामग्री नहीं लें।

कमलनाथ की डिनर पार्टी

कमलनाथ ने 13 फरवरी को अपने निवास पर डिनर पार्टी का आयोजन किया है। इस डिनर पार्टी में खासतौर पर विधायकों को बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो कमलनाथ अब राज्यसभा जाना चाहते हैं। मध्यप्रदेश से उनका मोहभंग हो गया है। यही कारण है कि उन्होंने विधायकों को अपने यहां डिनर पर बुलाया है। प्रदेश में राज्यसभा की 5 सीटें खाली हो रही हैं। विधायकों की संख्या के हिसाब से एक सीट कांग्रेस को मिलेगी। ये सीट राजमणि पटेल का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो रही है। कमलनाथ इस सीट पर उम्मीदवार बनकर राज्यसभा जाना चाहते हैं। विधायकों की सहमति और समर्थन हासिल करने के लिए ही इस डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है।

भारत रत्न अब 'मोदी' रत्न बन गया, कांग्रेस के उमंग सिंगार ने किया तंज

कमलनाथ की सोनिया से मुलाकात

हाल ही में दिल्ली में कमलनाथ की कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में कमलनाथ ने सोनिया गांधी से राज्यसभा जाने के संबंध में बातचीत की। उन्होंने छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की उम्मीदवारी और राज्यसभा से खुद के जाने की इच्छा जताई।

Kamal Nath Sumitra Mahajan Kamal Nath BJP Sumitra Mahajan statement