केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, लाखों लोगों को होगा फायदा, CM बोले-भाईसाहब...

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के 4 जिलों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने इन जिलों में फोर-लेन हाईवे बनाने की घोषणा की है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम और तेजी से बढ़ते हुए, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के चार जिलों—ग्वालियर, विदिशा, सागर और भोपाल—में फोर-लेन हाईवे के निर्माण की मंजूरी दी है। नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस ऐतिहासिक निर्णय से इन चार जिलों में सड़क परिवहन की सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी और माल ढुलाई की दक्षता में वृद्धि होगी।

ग्वालियर के लिए फोर-लेन हाईवे

नितिन गडकरी ने ग्वालियर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किलोमीटर लंबाई वाले एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी है। यह बाईपास मुरैना और ग्वालियर जिले के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और साथ ही मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को भी जोड़ेगा। गडकरी ने बताया कि यह सड़क खंड राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को कनेक्ट करेगा और आगामी आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे से जुड़कर यातायात की दक्षता में सुधार करेगा। इस परियोजना से यातायात का प्रवाह सुचारू और सुरक्षित होगा, और यात्रा का समय भी काफी घटेगा।

खबर यह भी...नितिन गडकरी का फरमान : दोपहिया वाहन के साथ दो ISI हेलमेट देना कानूनन जरूरी

सागर के लिए फोर-लेन हाईवे

सागर जिले में, राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से लेकर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 688.31 करोड़ रुपए है। गडकरी ने बताया कि इस 20.193 किलोमीटर लंबी सड़के के निर्माण से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा और यात्रा का समय व दूरी भी कम होगी। मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-146, शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है, जिस कारण अक्सर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। इस नए बाईपास से यह समस्या हल होगी और यातायात की गति में सुधार होगा।

भोपाल में फोर-लेन हाईवे

भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 43.200 किलोमीटर लंबाई के खंड को 4-लेन में बदलने के लिए 1535.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस परियोजना से शहर की अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को राहत मिलेगी और यातायात की दक्षता में भी सुधार होगा। सड़क चौड़ी होने से यातायात का सुचारू और सुरक्षित प्रवाह सुनिश्चित होगा, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी।

खबर यह भी...सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा कैशलेस इलाज : नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

विदिशा को मिलेगा फोर-लेन हाईवे

विदिशा और सागर जिले के बीच स्थित राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किलोमीटर हिस्से को 4-लेन में बदलने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है और इसका उद्देश्य राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बायपास करके निर्बाध और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इस परियोजना से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी मिलेगी और साथ ही ज्यामितीय सुधार और पुनर्संरेखण से लोगों और वस्तुओं की आवाजाही की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

CM मोहन यादव ने जताया आभार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को 4 नई सड़क परियोजनाओं की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मंत्री गडकरी के नेतृत्व में प्रदेश में सड़क अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। 

डॉ. यादव ने दोनों नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को सड़क निर्माण और क्षेत्रीय विकास में एक महत्वपूर्ण सौगात दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इन नई सड़कों से प्रदेश के विभिन्न इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

 

FAQ

1. फोर-लेन हाईवे परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में क्या बदलाव आएगा?
इन परियोजनाओं से सड़क यातायात में सुधार होगा, यात्रा समय में कमी आएगी, और माल ढुलाई की दक्षता बढ़ेगी। इससे लोगों को सुरक्षा और सुचारू यात्रा का अनुभव होगा।
2. ग्वालियर में फोर-लेन हाईवे के निर्माण से किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी?
ग्वालियर में 28.516 किलोमीटर लंबी एक्सेस कंट्रोल्ड फोर-लेन बाईपास सड़क के निर्माण से मुरैना और ग्वालियर जिलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, और यात्रा में समय की बचत होगी।
3. सागर में फोर-लेन हाईवे परियोजना का क्या महत्व है?
सागर में 4-लेन सागर पश्चिमी बाईपास का निर्माण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करेगा और यात्रियों के लिए यात्रा समय और दूरी में सुधार करेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

four lane road | four lane | MP News | Sagar

MP News भोपाल मध्य प्रदेश ग्वालियर Nitin Gadkari नितिन गडकरी Sagar विदिशा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी four lane road four lane