अमेजन से मंगवाए सोने के सिक्के, पार्सल से निकाल किए रिटर्न, रिफंड लेकर की धोखाधड़ी

भोपाल में एक युवक ने ऑनलाइन सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। उसने डिलीवरी बॉय को लालच देकर पार्सल खोला और सोने के सिक्के निकालकर वापस ऑर्डर कर दिए। पुलिस ने धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया है।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
amazon gold coins fraud

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल में एक युवक ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों रुपए का धोखाधड़ी की घटना अंजाम दी। युवक ने डिलीवरी बॉय को लालच देकर पार्सल खोला और सोने के सिक्के निकाल लिए। इसके बाद उसने वह ऑर्डर वापस कर दिया और पूरी रकम भी वापस प्राप्त कर ली। यह घटना अप्रैल 2025 में घटी और अब पुलिस ने आरोपी और डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

thesootr

यह है मामला

भोपाल में एक युवक ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दो बार सोने के सिक्के ऑर्डर किए और पार्सल को प्राप्त करते ही उसने डिलीवरी बॉय को 500 रुपए का लालच दिया, ताकि वह पार्सल खोल सके। विजय नामक आरोपी ने डिलीवरी बॉय मनीष कार्तिकार को लालच देकर पार्सल खोला और उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए।

यह भी पढ़ें... 7 हार्ट पेशेंट की मौत का आरोपी फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम प्रयागराज से गिरफ्तार

ऐसे की धोखाधड़ी 

इस पूरी प्रक्रिया के बाद, विजय ने दोनों ऑर्डर ऑनलाइन वापस कर दिए, जिससे उसे पूरी राशि वापस मिल गई। जब कंपनी ने वापस किया हुआ पार्सल खोला तो दोनों में से कुल 14 सोने के सिक्के गायब थे। इसके बाद कंपनी ने ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज की।

यह भी पढ़ें... भोपाल में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस जांच में पता भी निकला फर्जी

पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने धोखाधड़ी के लिए फर्जी पते दिए थे। डिलीवरी बॉय मनीष ने पैसे के लालच में आकर पार्सल खोला। इस मामले में चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

thesootr links

एमपी न्यूज हिंदी ठगी सोने के सिक्के अमेजन online portal Amazon fraud mp news hindi
Advertisment