गुना जिला कलेक्टर के बेटे के साथ 2 लाख 8 हजार की धोखाधड़ी

3 मई 2024 को  प्रेमांशु के मोबाइल नंबर पर एसबीआई REWARDZ POINT REDEEM करने के संबंध में एक ऑनलाइन लिंक भेजी गयी थी। जिस पर क्लिक करने के बाद एसबीआई बैंक की ओर से एक ओटीपी आया था।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ैैैै
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुना के जिला कलेक्टर डॉक्टर सतेन्‍द्र सिंह के पुत्र के साथ एसबीआई की फर्जी लिंक भेज कर 2 लाख 8 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिंक भेजी गई थी। इसके बाद जब प्रेमांशु ने लिंक असली मान कर ओपन की तो उनके सामने एसबीआई बैंक के पेज जैसा हूबहू पेज ओपन हुआ जिस पर जानकारी डालने के बाद उनके के एसबीआई बैंक खाते से 2 लाख 8000 रुपए कट गए। 

जानें क्या है मामला 

 जानकारी के मुताबिक 3 मई 2024 को प्रेमांशु के मोबाइल नंबर पर एसबीआई REWARDZ POINT REDEEM करने के संबंध में एक ऑनलाइन लिंक भेजी गयी थी।  

जिस पर क्लिक करने के बाद एसबीआई बैंक की ओर से एक ओटीपी आया जिसको प्रेमांशु ने  दि गई लिंक पर दाल दिया। इसके बाद  उन्होंने लिंक पर अपनी जानकारी दाली तो उनके एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर से 50 हजार रुपए अचानक कट गए।

इसके बाद प्रेमांशु को एक फोन कॉल आया जिस पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बताया और उन्हें कहा गया कि गलत ओटीपी एंटर करने की वजह से पॉइंट रिडीम करने में समस्या आ रही हैं।

इसके बाद उनको दो अन्य ओटीपी उनके मोबाइल नंबर पर भेजे गये। इसके बाद जब उन्होंने लिंक पर ओटीपी एंटर किया तो उनके एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर से  98 हजार 500 रुपए और 60 हजार रुपए फिर से कट गए। इसके बाद प्रेमांशु ने पुलिस और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर कंप्लेंट फाइल करवाई।

दर्ज हुई FIR

धोखाधडी के बाद प्रेमांशु पुत्र सतेन्द्र सिंह ने फौरन पुलिस में FIR दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420, 467,468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एसबीआई गुना के जिला कलेक्टर