/sootr/media/media_files/tnegkp6fjulnXlSbHYQA.jpg)
गुना के जिला कलेक्टर डॉक्टर सतेन्द्र सिंह के पुत्र के साथ एसबीआई की फर्जी लिंक भेज कर 2 लाख 8 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिंक भेजी गई थी। इसके बाद जब प्रेमांशु ने लिंक असली मान कर ओपन की तो उनके सामने एसबीआई बैंक के पेज जैसा हूबहू पेज ओपन हुआ जिस पर जानकारी डालने के बाद उनके के एसबीआई बैंक खाते से 2 लाख 8000 रुपए कट गए।
जानें क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक 3 मई 2024 को प्रेमांशु के मोबाइल नंबर पर एसबीआई REWARDZ POINT REDEEM करने के संबंध में एक ऑनलाइन लिंक भेजी गयी थी।
जिस पर क्लिक करने के बाद एसबीआई बैंक की ओर से एक ओटीपी आया जिसको प्रेमांशु ने दि गई लिंक पर दाल दिया। इसके बाद उन्होंने लिंक पर अपनी जानकारी दाली तो उनके एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर से 50 हजार रुपए अचानक कट गए।
इसके बाद प्रेमांशु को एक फोन कॉल आया जिस पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बताया और उन्हें कहा गया कि गलत ओटीपी एंटर करने की वजह से पॉइंट रिडीम करने में समस्या आ रही हैं।
इसके बाद उनको दो अन्य ओटीपी उनके मोबाइल नंबर पर भेजे गये। इसके बाद जब उन्होंने लिंक पर ओटीपी एंटर किया तो उनके एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर से 98 हजार 500 रुपए और 60 हजार रुपए फिर से कट गए। इसके बाद प्रेमांशु ने पुलिस और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर कंप्लेंट फाइल करवाई।
दर्ज हुई FIR
धोखाधडी के बाद प्रेमांशु पुत्र सतेन्द्र सिंह ने फौरन पुलिस में FIR दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420, 467,468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक