UPSC CSE Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC CSE Exam 2023 का रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। कुल 1016 अभ्यर्थियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। UPSC के इस रिजल्ट को आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर देखा जा सकता है। यूपीएससी द्वारा जारी लिस्ट में सामान्य वर्ग के 347, ईडब्ल्यूएस के 115, अन्य पिछड़ा वर्ग के 303, अनुसूचित जाति के 165 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 86 अभ्यर्थी शामिल हैं। यूपीएससी-2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद कई सफल अभ्यर्थियों की कहानियां सुर्खियों में हैं। कुछ अभ्यर्थियों के पिता ने ऑटो चलाया तो मां ने बीड़ी बनाकर, घर-घर जाकर काम करके अपने बच्चे को पढ़ाया, इन्होंने अपने बच्चों के साथ खुद भी संघर्ष कर पसीना बहाया।
आइए जानते हैं इनकी कहानियां...
पिता ने लोडिंग ऑटो चलाकर बेटी को पढ़ाया
भोपाल की भारती साहू को 5वें अटैम्प में 850वीं रैंक मिली है। उसके पिता प्रकाश साहू लोडिंग ऑटो चलाते हैं। जबकि मां ललिता घर-घर जाकर खाना बनाती थी। भारती 6 भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। भारती ने कुछ समय तक कॉल सेंटर में 3 हजार की नौकरी की। दिवाली पर दुकान लगाई। इसके साथ-साथ उसने पढ़ाई भी जारी रखी। अब भारती को 5वें अटैम्प में सफलता मिली है।
ये खबर भी पढ़िए...चौथे प्रयास में IAS बनने में सफल रहीं छाया , इंदौर की आराधना की 251वी रैंक
नीरज के पिता बनाने हैं बैग
यूपीएससी में 964वीं रैंक हासिल करने वाले नीरज सोनगरा के पिता बैग बनाने वाले कामगार है। एक इंटरव्यू में नीरज ने बताया कि उनके UPSC के 5 अटेम्प्ट हो गए थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। लोग उन्हें ताने देते थे, इस वजह से उसके घरवालों ने सामाजिक कार्यक्रमों जाना बंद कर दिया।
मध्य प्रदेश से UPSC में चयनित कैंडिडेट
- अयान जैन-16वीं रैंक-भोपाल
- तेजस अग्निहोत्री-37वीं रैंक-भोपाल
- छाया सिंह-65वीं रैंक-भोपाल
- मान्या-84वीं रैंक- ग्वालियर
- आयुषी बंसल-97वीं रैंक-ग्वालियर
- आकाश अग्रवाल-105वीं रैंक-भोपाल
- मनोज कुमार-120वीं रैंक-सागर
- कुलदीप पटेल-181वीं रैंक-छतरपुर
- सचिन गोयल-209वीं रैंक-भोपाल
- माधव अग्रवाल-211वीं रैंक-ग्वालियर
- आराधना चौहान- 251 वीं रैंक, इंदौर
- समीर अग्रवाल-222वीं रैंक-भोपाल
- रीजू श्रीवास्तव-227वीं रैंक-भोपाल
- अर्नव भंडारी-232वीं रैंक-भोपाल
- जिज्ञासु अग्रवाल-326वीं रैंक-जबलपुर
- क्षीतिज आदित्य शर्मा-384वीं रैंक-भोपाल
- आदित्य धोहार-603वीं रैंक-भोपाल
- मैत्रिय कुमार शुक्ला-633वीं रैंक-सीधी
- मानव जैन-634वीं रैंक-गुना
- साक्षी दुबे-654वीं रैंक-सागर
- प्रजावल चौरसिया-694वीं रैंक-छतरपुर
- नितिन चंद्रोल-700वीं रैंक-मंडला
- वैभव राठौर-717वीं रैंक-भिंड
- नीरज धाकड़-747वीं रैंक-मुरैना
- अंकेश वर्मा-813वीं रैंक-रीवा
- भारती साहू-850वीं रैंक-भोपाल
- नीलेश-916वीं रैंक-होशंगाबाद
- चंद्रशेखर मेहरा-947वीं रैंक-नरसिंहपुर
- नीरज सोनगरा-964वीं रैंक-भोपाल
- वेदिका बंसल- 96 वीं रैंक, रीवा
- माही शर्मा-106 वीं रैंक, धार