भाजपा नेता अतुल चौरसिया के देह व्यापार के अड्डे में रांची, भोपाल, कोलकाता और बैंगलोर की लड़कियां...

असम की युवती को बंधक बना कर देह व्यापार में धकेलने के मामले में आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता ने भाजपा नेता अतुल चौरसिया पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Girls Ranchi Bhopal Kolkata
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: जबलपुर में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया पर असम की युवती को जबरन बंधक बनाकर देह व्यापार करवाने के आरोप लगे थे। इस मामले में पीड़िता ने बताया है कि अतुल चौरसिया के इस देह व्यापार के अड्डे में अन्य राज्यों से भी लड़कियां बुलाई जाती थी। पीड़िता ने बताया कि इस अड्डे में जानबूझकर लोकल लड़कियां इसलिए नहीं रखी जाती थी। 

नकली किन्नर लेती है लड़कियों को झांसे में 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी शीतल दुबे डिंडोरी की रहने वाली है वह नकली किन्नर बनकर घूमती है जबकि असलियत में वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। शीतल दुबे ही भोली भाली युवतियों को बहकाकर इस अड्डे तक लाती है और उसके बाद उन्हें अनैतिक देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया जाता था। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक शीतल दुबे के किन्नर होने या ना होने की पुष्टि नहीं की गई है। 

ये खबर भी पढ़िए... असम की युवती को जबरन बंधक बनाकर देह व्यापार में झोंकने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

पुलिस थानों के चक्कर काट रही थी पीड़िता 

प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर होटल मालिक अतुल चौरसिया से अपनी जमा रकम जब मांगी तो अलग-अलग बहानों से उसे रुपए देने से इनकार किया गया। आखिरकार उसे जब 60 हजार रुपए दिए गए तो वह मौका देखकर इस अड्डे से भाग गई। लेकिन इसके बाद भी उसे भेड़ाघाट थाना अंतर्गत एक जगह पर बुलाकर उसके साथ निर्ममता से मारपीट की गई। पीड़िता ने बताया कि इस मारपीट में उसके हाथ में भी गंभीर चोटे थी और सर पर टांके तक लगे थे। जिसकी शिकायत उसके द्वारा तिलवारा थाने में की गई लेकिन आरोप यह है कि वहां से उसे कोई सहायता नहीं मिली बल्कि उसे यह कहा गया कि जब इस देह व्यापार के अड्डे में काम शुरू होगा तब इसकी जानकारी पुलिस को दें। युवती ने बताया कि इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले की शिकायत की और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई, पीड़िता के अनुसार उसने बीते 1 साल से गढ़ा सहित अन्य थानों में भी शिकायत दी थी लेकिन उसे कहीं से इंसाफ नहीं मिला।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, फिर खिलाया जहर, शव लेकर थाने पहुंचे परिजनों पर लाठीचार्ज

होटल में कैद रहती थी लड़कियां 

इस मामले में असम की युवती ने बताया कि रांची, भोपाल, बेंगलुरु, कोलकाता और असम से बुलाई गई लड़कियों को होटल के कमरा नंबर 301 और 302 में बंद रखा जाता था। उसने बताया कि उन्हें इस कमरे से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। ग्राहकों से पैसा लेकर उन्हें होटल के ही अन्य कमरों में भेजा जाता था और उसके बाद वह देह व्यापार के लिए मजबूर की जाती थी। इस मामले में होटल में की गई रेड के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या युवतियां बरामद न होना भी जांच पर सवाल खड़े कर रहा था और अब पीड़िता के सामने आए बयान के बाद यह नजर आ रहा है कि इस होटल में किस हद तक इन युवतियों के साथ क्रूरता की जाती थी।

ये खबर भी पढ़िए... दुष्कर्म फिर ब्लैकमेलिंग का खेल, छात्राओं से कहते थे सहेली को लाओ, गैंग 3 साल से एक्टिव

अपने रसूख की धमकी देता था अतुल चौरसिया 

पीड़िता ने बताया किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलने के बाद जब उसने इस मामले की शिकायत की तो अतुल चौरसिया उसे फोन कर अपने रसूख का खौफ दिखाता था और अपनी पहुंच का हवाला देते हुए उसने धमकी भी दी थी कि वह कुछ नहीं कर सकती, जो बीते 1 साल तक हुआ भी, लेकिन आखिरकार इस पूर्व भाजपा नेता अतुल चौरसिया के ऊपर कार्रवाई हुई। इस मामले में आरोप यह भी लग रहे हैं कि इस अड्डे से नेताओं और अधिकारियों तक को लड़कियां मुहैया कराने की सुविधा दी जाती थी जिसके कारण ही बिना किसी रोक-टोक के यह अवैध अड्डा संचालित हो रहा था

ये खबर भी पढ़िए... सगाई के बीच दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने लगाया शादी का झांसा देकर 8 साल दुष्कर्म का आरोप, फिर हुआ ये

कांग्रेस ने की कड़ी कार्रवाई की मांग 

इस मामले में पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया की गिरफ्तारी के ठीक बाद ही भाजपा ने उसे प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। जबलपुर कांग्रेस के द्वारा इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। जबलपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस कांड में शामिल उन नेताओं को भी जांच में शामिल किया जाए, जिनके सहारे पर इतने लंबे समय से अतुल चौरसिया इस अवैध अड्डे को संचालित कर रहा था। अब देखने वाली बात होगी कि अतुल चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद यह मामला ठंडा बस्ते में जाता है या इस पर और भी गहराई से जांच की जाती है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 मध्य प्रदेश   एमपी हिंदी न्यूज

एमपी हिंदी न्यूज भाजपा नेता मध्य प्रदेश जबलपुर भाजपा कांग्रेस MP News
Advertisment