हादसे में घायल पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया को नहीं मिली एंबुलेंस, बाहर से मंगाई, दिल्ली रेफर

मुरैना में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाई, जिसके चलते बाहर से वाहन बुलवाकर दिल्ली रेफर किया गया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
girraj dandotiya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक सड़क हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया घायल हो गए। यह हादसा कैलारस के पास तोरका मोड़ पर हुआ, जहां एक सवारी बस ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके पैर की हड्‌डी दो-तीन जगह से टूट गई। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत मे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है।

शादी समरोह से लौट रहे थे

हादसा बुधवार रात कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव में हुआ। पूर्व मंत्री दंडोतिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ की बेटी के शादी समारोह से लौट रहे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।

जिला अस्पताल से नहीं करा पाया एंबुलेंस की व्यवस्था

पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कर सका। अस्पताल प्रबंधन ने जैसे-तैसे दो सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था की, लेकिन एक में लाइट नहीं थी और दूसरे में स्टेपनी नहीं थी। इसलिए अब उनके लिए बाहर से एंबुलेंस बुलवाई गई है। जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।

बस ने गलत दिशा से आकर मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि यात्री बस ने रॉन्ग साइड से आकर पूर्व मंत्री की स्कॉर्पियो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के साथ उनका ड्राइवर विजयशंकर, गौरव दुबे और पवन सेंगर सवार थे। इनमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पूर्व मंत्री के पीएसओ के भी पैर में चोट लगी है।

यह भी पढ़ें...फर्जी मार्कशीट मामले में मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

कांग्रेस से भाजपा में आए थे दंडोतिया

गिर्राज दंडोतिया 2018 में कांग्रेस से दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला था। हालांकि, उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें...मुरैना में कोचिंग सेंटर में लव जिहाद, असलम ने खुद को शिवभक्त बताकर छात्राओं के वीडियो बनाए

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
girraj dandotiya | MP News | Morena | Accident in Morena | Accident 

MP News मध्य प्रदेश Morena Accident Accident in Morena girraj dandotiya