पीएम मोदी ने बताए MP में निवेश के 3 लाभ, रेल मंत्री ने दे दिया ये बड़ा ऑफर

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए ऊर्जा खरीदने का वादा किया और राज्य के विकास के लिए निवेश के अवसरों की बात की।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
PM MODI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार ( 24 फरवरी ) को मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 (Global Investor Summit 2025) में निवेशकों से परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के अवसरों को तलाशने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) परमाणु स्रोतों से उत्पन्न बिजली खरीदने के लिए तैयार है।

रेलवे को मिले रिकॉर्ड बजट और ऊर्जा जरूरतें

इस कार्यक्रम में बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कोई परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जा सकता है, तो भारतीय रेलवे इससे बिजली खरीदने के लिए एक समझौता करने में प्रसन्न होगी। इसके अलावा, उन्होंने पवन ऊर्जा (Wind Energy) को भी एक संभावित स्रोत के रूप में चिह्नित किया और अन्य राज्यों से मदद की अपील की।

केंद्रीय मंत्री ने रेल बजट की तारीफ करते हुए बताया कि इस बार रेलवे को रिकॉर्ड 14 हजार 745 करोड़ रुपए का बजट मिला है। उन्होंने 2014 से पहले की तुलना करते हुए कहा कि अब रेलवे के कार्यों की गति में भारी इजाफा हुआ है।

ये भी खबर पढ़ें...  GIS का समापन आज, अमित शाह होंगे शामिल, पहले दिन मिला 22 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव

सीएम के योगदान की सराहना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव की सराहना करते हुए वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री की मदद से रेलवे के कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए राज्य सरकार के समर्थन को महत्वपूर्ण बताया।

मध्य प्रदेश में निवेश के तीन प्रमुख लाभ

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी जीआईएस के उद्घाटन में मध्य प्रदेश में निवेश के तीन प्रमुख लाभों को बताया। पीएम मोदी ने सुपर कनेक्टिविटी, ग्रीन एनर्जी की प्रचुरता और वाटर सिक्योरिटी की बता कही।

सुपर कनेक्टिविटी: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से गुजरता है, जिससे मुंबई और उत्तर भारत से तेज कनेक्टिविटी मिल रही है। साथ ही, 100% रेलवे विद्युतीकरण, लॉजिस्टिक्स हब और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी में तेजी आ रही है।

ग्रीन एनर्जी की प्रचुरता: मध्य प्रदेश में 31 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जिसमें से 30% ग्रीन एनर्जी है। रीवा सोलर पार्क और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट से हरित ऊर्जा में बूम आया है।

वाटर सिक्योरिटी: 45 हजार करोड़ रुपए के केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा, जिससे फूड प्रोसेसिंग, एग्रो इंडस्ट्री और टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नई संभावनाएं खुलेंगी।

ये भी खबर पढ़ें... GIS का समापन आज, अमित शाह होंगे शामिल, पहले दिन मिला 22 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव

जीआईएस-2025 का महत्व और प्रमुख निवेशकों की भागीदारी

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) में वैश्विक कंपनियों के साथ निवेश और साझेदारी को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई जा रही है। इस आयोजन में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और कई अन्य प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी की पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 में दुनिया भर से बड़ी कंपनियां और निवेशक जुड़ने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से राज्य में आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव पीएम मोदी मध्य प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मध्य प्रदेश समाचार रेल मंत्रालय जीआईएस रेल मंत्री अश्विन वैष्णव GIS 2025