/sootr/media/media_files/2025/02/25/qwX66GrqQUa6YTDjkLa0.jpg)
मध्य प्रदेश की राजधानी, भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit - GIS) का समापन आज ( 25 फरवरी ) होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे। इस समिट की शुरुआत सोमवार ( 24 फरवरी ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने की थी, जिसमें अडाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) समेत देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए थे।
समापन में इन्वेस्टर्स और सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी
आज शाम को समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के साथ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग सरकारी विभागों के अधिकारी और इन्वेस्टर्स (Investors) भी मौजूद रहेंगे। यह समिट प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसरों को लेकर काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू की घोषणाएं
बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन सोमवार को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू (MOUs) हुए। इससे मध्यप्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इन निवेश प्रस्तावों से प्रदेश की आर्थिक स्थिति में मजबूती आने की उम्मीद है।
नवीकरणीय ऊर्जा और सड़क निर्माण में बड़े निवेश
नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (Renewable Energy Sector) में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए। इसके अलावा एनएचएआई (NHAI) के साथ एक लाख करोड़ रुपए का एमओयू हुआ है, जिससे 4 हजार 10 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं पर काम होगा। इन परियोजनाओं से राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।
ये भी खबर पढ़ें... जीआईएस: निवेश को बढ़ावा देने के लिए 2025 को घोषित किया उद्योग वर्ष
बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश की घोषणाएं
अडाणी ग्रुप (Adani Group) 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) बायोफ्यूल (Biofuel) में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। हिंडाल्को ग्रुप (Hindalco Group) सिंगरौली (Singrauli) में 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाएगा। अवादा ग्रुप (Avada Group) ने 50 हजार करोड़ से 8 हजार मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट लगाने की योजना बनाई है। इसके अलावा सागर ग्रुप (Sagar Group) टेक्सटाइल सेक्टर (Textile Sector) में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा।
रोजगार के अवसरों के साथ निवेश की उम्मीद
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 22.50 लाख करोड़ के निवेश बड़े प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 13.43 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। हालांकि ये नौकरियां निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद मिलेंगी। सरकार ने इन आंकड़ों को जारी किया है, जो प्रदेश के लिए एक सकारात्मक संकेत हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक