भोपाल में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, PM मोदी के कारण जल्दी होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी के वजह से भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ समय से पहले होगा, जिससे आयोजन में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
Global Investors Summit Bhopal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ तय समय से पहले होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण किया जा रहा है। दरअसल पीएम 24 फरवरी की सुबह जल्दी भोपाल पहुंचेंगे और समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर तक दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान वे राजभवन में ठहरकर कुछ खास लोगों से वन-टू-वन चर्चा भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरे उत्साह और सम्मान के साथ उनका प्रदेश में स्वागत करेंगे।

खबर यह भी-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में परोसी जाएंगी MP की स्पेशल डिश

समिट में उद्यमियों का विशेष पंजीयन

भोपाल और आसपास की इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों (entrepreneurs) को अलग-अलग पंजीयन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी उद्यमियों को सुबह 7:30 बजे से पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचने को कहा गया है, क्योंकि इसके बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी।

खबर यह भी- फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जर्मनी, इंग्लैंड व जापान पार्टनर

2300+ उद्यमी होंगे शामिल

समिट में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी शामिल होंगे:

  • गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया: 1 हजार 200 उद्यमी (entrepreneur)

  • मंडीदीप: 1 हजार 100 उद्यमी (entrepreneur)

  • बगरोदा: 300 उद्यमी (entrepreneur)

खबर यह भी-भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

वन-टू-वन चर्चा के लिए खास पंडाल

समिट में शामिल होने वाले उद्यमियों और निवेशकों के लिए मानव संग्रहालय में करीब 7 जगहों पर 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्य सभागार की क्षमता 3 हजार लोगों की है, जबकि दूसरे लोगों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। वन-टू-वन चर्चा के लिए खास पंडाल भी तैयार किए जा रहे हैं।

खबर यह भी-प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयार इंदौर, देखिए सुंदर तस्वीरें

200 बैटरी चलित वाहन होंगे तैनात

उद्यमियों की सुविधा के लिए 200 बैटरी से चलने वाली गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। इनका इस्तेमाल समिट की जगह तक लाने-ले जाने और घूमने के लिए किया जाएगा।

इंडस्ट्री विजिट का आयोजन

बाहर से समिट में शामिल होने आए उद्यमियों को भोपाल का इंडस्ट्रियल एरिया विजिट कराया जाएगा। इसके लिए मंडीदीप, गोविंदपुरा और बगरोदा की इंडस्ट्री एसोसिएशनों को अपने एरिया की प्रमुख इंडस्ट्रीज का प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News नरेंद्र मोदी मोहन यादव मध्य प्रदेश entrepreneurs ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट latest news मध्य प्रदेश समाचार गोविंदपुरा बगरोदा मंडीदीप