भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन भोपाल के मानव संग्रहालय में किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
sumibit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन भोपाल के मानव संग्रहालय में किया जाएगा। इस समिट में लगभग 20 हजार उद्योग प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें 25 देशों के फॉरेन डेलिगेट भी शामिल होंगे। जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान और यूके जैसे देशों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापारिक साझेदारी पर चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने किया समिट की तैयारी का जायजा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को समिट की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि मेहमानों के रहने, खाने और उनके आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने-जाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने होम-स्टे की सुविधा के बारे में भी जानकारी देने को कहा।

CM मोहन यादव आज बैक-टू-बैक लेंगे मीटिंग, जानें सीएम का पूरा शेड्यूल

आयोजन के लिए सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर जोर

मुख्यमंत्री ने इस समिट को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विशेषताओं को प्रदर्शित करने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि जीआईएस-2025 का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा, जिससे मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर भी दुनियाभर में प्रस्तुत की जा सके।

2025 में MP में बंपर भर्तियां, MPESB ने जारी किया वैकेंसी कैलेंडर

प्रदेश को उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ाने का लक्ष्य

सीएम यादव ने कहा कि साल 2025 को 'उद्योग वर्ष' के रूप में घोषित किया गया है। इस वर्ष के दौरान विभिन्न सेक्टरों जैसे पॉवर, नवकरणीय ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, एग्रो, पर्यटन, माइनिंग, हेल्थ, एजुकेशन और आईटी पर आधारित सेक्टोरल एक्सपो या कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों के लिए अधिकारियों को वार्षिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज पीएम मोदी MP News pm modi जापान CM डॉ. मोहन यादव भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट साउथ कोरिया मध्य प्रदेश समाचार मोहन यादव