मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद विधानसभा से कांग्रेस विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ग्वालियर के एपिल हॉस्पिटल (Apil Hospital) के संचालक डॉक्टर अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव ने दी है। विधायक देसाई ने विधानसभा में अस्पताल में हुए घोटालों के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद धमकियां मिलने लगीं।
विधायक को धमकी भरे फोन आए
विधायक केशव देसाई का कहना है कि उन्हें डॉक्टर अमित यादव से धमकी भरे फोन आए। यादव ने कहा कि क्या तुमने पूर्व विधायक मलखान जाटव की हत्या से कुछ नहीं सीखा? इसके बाद उन्होंने विधायक को धमकी दी कि उनका और उनके परिवार का कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यादव ने यह भी कहा कि वह इंदरगढ़ में रहते हैं और विधायक भी वहीं रहते हैं।
ये भी खबर पढ़ें... MP में कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले- कमलनाथ पर उंगली उठी तो बिछेगी लाखों लाशें
विधानसभा में उठाया था घोटाले का मुद्दा
विधायक देसाई ने ग्वालियर के एपिल हॉस्पिटल में चल रहे घोटालों को विधानसभा में उठाया था। इसके बाद ही अस्पताल के संचालकों ने विधायक को धमकी देना शुरू किया। विधायक ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल के संचालक की ओर से धमकी देकर कहा गया कि अगर विधानसभा में सवाल पूछा तो तुम्हारी खैर नहीं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश
घटना के बाद विधायक देसाई ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए समय मांगा, लेकिन उन्हें अभी तक समय नहीं मिला है। विधायक ने कहा कि वह इस मामले को उच्च स्तर तक ले जाएंगे और कांग्रेस हाईकमान को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है ताकि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी खबर पढ़ें... जेल से बाहर आते ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर एक और FIR दर्ज
सरकार पर आरोप और सुरक्षा की चिंता
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक अमित यादव पहले व्यापम (Vyapam) घोटाले में आरोपी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है, जिससे वह खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। विधायक देसाई को अपनी और परिवार की जान का खतरा महसूस हो रहा है। हालांकि, अस्पताल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें