इंदौर में गोल्ड जिम के संचालक शांतनु ठाकुर ने पहलगाम की श्रंद्धाजलि मैसेज पर दी धमकी, हुआ केस

इंदौर में गोल्ड जिम के संचालक शांतनु ठाकुर और जिम के मैनेजर नितिन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मामला 24 अप्रैल 2025 का है जब एक जिम सदस्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में...

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
gold-gym-indore-
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में गोल्ड जिम और संचालक विवादों में आ गए हैं। उन पर विभिन्न धाराओं में विजयनगर थाने में केस हो गया है। आरोप है कि गोल्ड जिम के नंबर पर जिम के सदस्य द्वारा केवल पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में एक श्रंद्धाजलि मैसेज भर भेजा था। इसी बात पर जिम के मैनेजर, संचालकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जमकर गालियां दी। इसके बाद उसकी सदस्यता भी निरस्त कर दी।

विजयनगर थाने में इन पर हुआ केस

विजयनगर थाने में बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 3(5) पर फरियादी अजय वर्मा पिता दिलीप वर्मा परदेशीपुरा निवासी की शिकायत पर स्कीम 54 विजयनगर स्थित गोल्ड जिम मैनेजर नितिन के साथ संचालक शांतनु ठाकुर पर केस हुआ है।

खबर यह भी...इंदौर EOW की कार्रवाई, महू बड़गोंदा कृषि मंडी निरीक्षक, बाबू 30 हजार की रिश्वत लेते धराए

यह लिखा है एफआईआर में

फरियादी ने पुलिस को बताया कि- पहलगाम की आतंकी घटना से आहत होने पर उसके विरोध में 24 अप्रैल को श्रंद्धाजलि पूर्वक एक मैसेज गोल्ड जिम के पर्सनल नंबर 9993834111 पर भेजा था। मुझे गोल्ड जिम के मैनेजर नितिन व रोहित ने केविन में बुलाया और बोले कि उलटे सीधे मैसेज जिम के नंबर पर क्यों भेज रहे हो और इसी बात पर मेरे साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 25 अप्रैल को मेरी जिम की सदस्यता निरस्त कर दी। मैंने इसे लेकर जिम के संचालक शांतनु ठाकुर से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने भी फोन पर मुझे गालियां दी और बोला जो करना है कर लेना।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 Gym | Gym Operator | Indore News | MP News | पहलगाम में आतंकी हमला

MP News Indore News मध्य प्रदेश Gym Gym Operator पहलगाम में आतंकी हमला