/sootr/media/media_files/2025/05/03/FnMTOlL9hr5ZNcfXrkpf.jpg)
इंदौर में गोल्ड जिम और संचालक विवादों में आ गए हैं। उन पर विभिन्न धाराओं में विजयनगर थाने में केस हो गया है। आरोप है कि गोल्ड जिम के नंबर पर जिम के सदस्य द्वारा केवल पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में एक श्रंद्धाजलि मैसेज भर भेजा था। इसी बात पर जिम के मैनेजर, संचालकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जमकर गालियां दी। इसके बाद उसकी सदस्यता भी निरस्त कर दी।
विजयनगर थाने में इन पर हुआ केस
विजयनगर थाने में बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 3(5) पर फरियादी अजय वर्मा पिता दिलीप वर्मा परदेशीपुरा निवासी की शिकायत पर स्कीम 54 विजयनगर स्थित गोल्ड जिम मैनेजर नितिन के साथ संचालक शांतनु ठाकुर पर केस हुआ है।
खबर यह भी...इंदौर EOW की कार्रवाई, महू बड़गोंदा कृषि मंडी निरीक्षक, बाबू 30 हजार की रिश्वत लेते धराए
यह लिखा है एफआईआर में
फरियादी ने पुलिस को बताया कि- पहलगाम की आतंकी घटना से आहत होने पर उसके विरोध में 24 अप्रैल को श्रंद्धाजलि पूर्वक एक मैसेज गोल्ड जिम के पर्सनल नंबर 9993834111 पर भेजा था। मुझे गोल्ड जिम के मैनेजर नितिन व रोहित ने केविन में बुलाया और बोले कि उलटे सीधे मैसेज जिम के नंबर पर क्यों भेज रहे हो और इसी बात पर मेरे साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 25 अप्रैल को मेरी जिम की सदस्यता निरस्त कर दी। मैंने इसे लेकर जिम के संचालक शांतनु ठाकुर से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने भी फोन पर मुझे गालियां दी और बोला जो करना है कर लेना।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Gym | Gym Operator | Indore News | MP News | पहलगाम में आतंकी हमला