इंदौर ईओडब्ल्यू की शुक्रवार को हुई कार्रवाई में एक-दो नहीं पूरे तीन लोगों को रिश्वते लेते पकडा। इसमें दो सरकारी अधिकारी-कर्मचारी है तो एक उनका व्यापारी साथी। यह कार्रवाई इंदौर के पास महू की बड़गोंदा कृषि उपज मंडी में की गई। जिसमें मंडी के निरीक्षक/सचिव और बाबू के साथ ही उनका व्यापारी साथी था। दोनों के कहने पर इसी व्यापारी साथी ने रिश्वत की 30 हजार राशि हाथ में ली थी।
ये खबरें भी पढ़ें...
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे में इंदौर कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और राजिक बाबा को भेजा जेल
13 साल के छात्र को लेकर भागी 23 साल की टीचर, पकड़ाने के बाद बोली- गर्भवती हूं, अब होगा DNA टेस्ट
यह आरोपी धराए
लोकसेवक मंडी निरीक्षक/सचिव विक्रम सिंह चौहान और बाबू किशोर नाविक को ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़ा। आवेदक अनिल सैनी की शिकायत थी कि अनाज खरीदी-बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करने के एवज में इनके द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। यह शिकायत 28 अप्रैल को हुई। शिकायत के बाद एसपी रामेश्वर यादव ने इसका परीक्षण कराया। दोनों आरोपियों चौहान और नाविक ने यह राशि मंडी के ही अन्य व्यापारी कृष्णा अग्रवाल को देने के लिए कहा। शिकायत के परीक्षण के बाद टीम ने मंडी डोगंरगावं, महू में दोपहर तीन बजे ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
ये खबरें भी पढ़ें...
सुप्रीम कोर्ट ने 6 लोगों के वापस पाकिस्तान भेजने पर लगाई रोक, कहा- संबंधित अथॉरिटी ले निर्णय
विक्रम अवॉर्ड के लिए पात्र इंदौर की योग खिलाड़ी मानसी पहुंची हाईकोर्ट, सरकार को नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब
ट्रैप टीम में यह अधिकारी शामिल थे
ट्रैप टीम में डीएसपी नंदिनी शर्मा, डीएसपी संजय मिश्रा, निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसौदिया, निरीक्षक संजय दिवेदी, निरीक्षक कैलाशचंद्र पाटीदार, निरीक्षक आमोद सिंह राठौर सहित 14 सदस्य शामिल थे।
EOW | इंदौर न्यूज