खनन माफिया पर लगाया 112 करोड़ का जुर्माना, 17 डंपर भी जब्त, एक्शन मोड में सीएम मोहन यादव सरकार

मुख्यमंत्री के एक्शन मोड के बाद पन्ना में एक हफ्ते पहले एसडीएम ने केन नदी पर छापामार कार्रवाई करते हुए एलएनटी सहित 25 वाहन पकड़े थे, लेकिन 17 ट्रक डंपरों को खनिज माफिया पुलिस से जबरन छीन ले गए थे।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पन्ना में खनन माफिया ( mining mafias ) पर पुलिस प्रशासन ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। प्रशास ने खनन माफिया पर 112 करोड़ 50 लाख का भारी-भरकम जुर्माना ठोंका है। इस कार्रवाई से अवैध खनन ( Illegal mining ) करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। दरअसल, करीब 14 दिन पहले अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने केन नदी पहुंचकर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एलएनटी, डंपर सहित 25 वाहन पकड़े गए थे, लेकिन माफिया 17 ट्रक डंपर छीन कर ले गए थे। इस पर पन्ना पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी।

खनिज विभाग कब कर सकेगा जुर्माना की वसूली

अब एसडीएम ने प्रशासन की साख को दोबारा स्थापित करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन खनिज अधिकारी को सौंपा है। इसमें 112 करोड़ 50 लाख की भारी भरकम जुर्माना ठोंका गया है। जबरन छीन ले गए 17 ट्रक डंपरों के नंबर भी जारी किए हैं। लेकिन अब सवाल ये उठता है की खनिज विभाग ( Mineral Department ) अज्ञात पर कैसे और कब इसकी वसूली कर सकेगा? कलेक्टर ने कहा बल की कमी के कारण कुछ ट्रक भागने में (छुड़ाने) सफल हुए थे।

केन नदी की कोख उजाड़ रहे माफिया

पन्ना और छतरपुर जिले की सीमा से बहने वाली केन नदी ( ken river ) को माफिया लगातार छलनी करने में लगे हैं। 16 मई को एसडीएम ने राजस्व अधिकारियों के साथ छापा मार कारवाई की थी। जिसमें पांच L एंड T मशीनों के साथ लगभग 25 ट्रक और डंपर जब्त किए थे। लेकिन कारवाई के चंद घंटों बाद 16 मई को ही दोपहर में माफिया और उनके गुंडे जीपों में भरकर आए और अपने ट्रकों को मौके से लेकर फरार हो गए थे। जिससे स्थानीय पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

illegal mining Mineral Department जुर्माना 112 करोड़ 50 लाख Ken River mining mafias पन्ना