/sootr/media/media_files/2025/05/25/JJv0w9k2O7Qr3NSl2Nmf.jpg)
गुना जिले में जल्द ही 122 हेक्टेयर भूमि पर एक अनूठा विश्वविद्यालय आकार लेने जा रहा है। यह विश्वविद्यालय ‘ग्रीन कंसेप्ट’ पर आधारित होगा, यानी इसके भवन पर्यावरण के अनुकूल होंगे, ऊर्जा दक्षता और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी से युक्त। 700 करोड़ की लागत से बनने वाला यह परिसर न केवल छात्रों को आधुनिक सुविधाएं देगा, बल्कि एक प्रेरणादायक शैक्षणिक माहौल भी प्रदान करेगा। इसकी नींव एक ऐसे भविष्य की कल्पना है जहां शिक्षा और पर्यावरण दोनों साथ-साथ चलते हैं।
निर्माण को मिल रही रफ्तार
विवि भवन के निर्माण के लिए एक विस्तृत नक्शा तैयार किया गया है। पहली किश्त में 340 करोड़ और दूसरी किश्त में 150 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। तीसरी किश्त के रूप में 210 करोड़ रुपए और मिलने हैं। इस सुव्यवस्थित फंडिंग प्रक्रिया ने निर्माण कार्य को तेज कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ इस राशि का उपयोग आधुनिक भवन, सुविधाएं और बुनियादी ढांचे के विकास में कर रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा, परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है पाकिस्तान
लंबे समय से थी विश्वविद्यालय की मांग
गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के छात्रों को अब तक ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसकी दूरी एक बड़ी समस्या रही है। छात्रों और अभिभावकों ने लंबे समय से यहां एक स्वतंत्र विश्वविद्यालय की मांग की थी। यह मांग तब और मजबूत हुई जब मीडिया संस्थान पत्रिका ने इसे जन-आंदोलन का रूप दिया। जन समर्थन और दबाव के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फरवरी 2024 में इस विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की।
ये खबर भी पढ़िए...सास संग थिरकीं शिवराज सिंह चौहान की बहू, ढोल की थाप पर थिरके मामा
ये खबर भी पढ़िए...कटनी रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल ने तोड़ी दीवार, पुलिस ने वाटर कैनन-लाठीचार्ज किया
क्षेत्रीय शिक्षा को मिलेगी नई दिशा
यह यूनिवर्सिटी न केवल एक नया भवन या कैंपस होगा, बल्कि यह गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों के लिए शिक्षा की नई दिशा तय करेगा। इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी कॉलेज अब जीवाजी विश्वविद्यालय से स्वतंत्र होकर नई पहचान पाएंगे। इससे स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच दोनों का लाभ मिलेगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
ग्रीन यूनिवर्सिटी एमपी हिंदी न्यूज | MP News