दिल्ली से आए अफसरों ने भू-जल बोर्ड के अधिकारी का सामान घर से बाहर फेंका, जानें क्यों

भोपाल में केंद्रीय भूजल बोर्ड के अधिकारी योगेंद्र बाबू शर्मा का सामान सरकारी आवास से बाहर फेंक दिया गया। जानकारी के मुताबिक वे छह महीने पहले छत्तीसगढ़ तबादले के बावजूद घर खाली नहीं कर रहे थे।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
ground water board officer government house controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में केंद्रीय भू-जल बोर्ड में कार्यरत योगेंद्र बाबू शर्मा का सरकारी आवास सोमवार को खाली करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक शर्मा पिछले छह महीने से ट्रांसफर के बावजूद घर खाली नहीं कर रहे थे। अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में उनका सामान बाहर फेंक दिया। 

खबर यह भी- 10 साल में 63% गिरा भूजल स्तर, प्रशासन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने तैयार नहीं

अधिकारी ने बताया बदले की कार्रवाई

योगेंद्र बाबू शर्मा ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया। शर्मा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रशासन से मामले में दखल देने की अपील की है। बता दें कि शर्मा कार्यपालन अभियंता (executive engineer) के पद पर पदस्थ हैं।

खबर यह भी- इनकम टैक्स विभाग में लगेगी बिना लिखित परीक्षा नौकरी, इतनी होगी सैलरी

अधिकारियों ने पुलिस के साथ की कार्रवाई

दिल्ली से आए अधिकारियों की एक टीम ने यह कार्रवाई की। बताया गया कि शर्मा का ट्रांसफर 6 महिने पहले छत्तीसगढ़ हुआ था, लेकिन वे सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे थे। अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर मकान खाली कराया।

खबर यह भी-बजट 2025 में मिल सकती है इनकम टैक्स कटौती की राहत

घर खाली करने के विरोध में बनाया वीडियो

शर्मा ने अपना सामान बाहर निकाले जाने का वीडियो बनाया। उन्होंने इस कार्रवाई को कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि संजीव जैन नाम के अधिकारी ने जानबूझकर उनका सामान बाहर फेंकवाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब अधिकारी का सामान बाहर फेंका गया तो उन्होंने शोर मचाया और अधिकारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया।

शर्मा बोले- भगवान देंगे इसकी सजा

योगेंद्र बाबू शर्मा ने कहा कि उनका सामान जिस तरह बाहर फेंका गया, उसकी सजा भगवान देंगे। उन्होंने दावा किया कि 2013 के एक मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई उनके खिलाफ की गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश latest news मध्य प्रदेश समाचार सरकारी आवास केंद्रीय भूजल बोर्ड