राजधानी भोपाल में अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज भोपाल के अंबेडकर पार्क में गेस्ट टीचर्स ने प्रदर्शन किया है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक 21 दिन के अंदर एक बार फिर से बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं । प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षक नियमितिकरण की मांग को लेकर अड़े है। गांधी जयंती के दिन ही प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक ( guest teacher ) भोपाल के अंबेडकर मैदान पर बड़ी संख्या में पहुंच गए।
पुलिस ने दी गोली चलाने की चेतावनी
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षक प्रदर्शन स्थल से सीएम हाउस तक न्याय यात्रा निकालने की तैयारी में जुटे है। हालांकि पुलिस ने कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग कर रखी है। आगे बढ़ने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की भी खबर है। पुलिस बैनर लगाकर अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को गैरकानूनी बता रही है इसके साथ ही गोली चलाने की चेतावनी भी दे रही है।
/sootr/media/media_files/FxkGCyNac9gomcOGlkFn.PNG)
ये खबर भी पढ़िए....अतिथि शिक्षकों ने रोका केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का काफिला, पूछा क्या हुए 'तेरा वादा'
कुछ अतिथि शिक्षक हो गए बेहोश
अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने कहा है कि - हम वापस नहीं जाएंगे। पिछली बार भी सरकार ने हमें गुमराह कर दिया था, हम उनकी बातों में आ गए थे। इस बार हम अपना स्थायीकरण लेकर जाएंगे। अगर सरकार रुख स्पष्ट नहीं करती है तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसके लिए सरकार की जिम्मेदारी होगी। केसी पवार ने कहा है कि कई लोगों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई नहीं आया है। उन्होंने कहा है कि मैं अतिथि शिक्षकों के लिए जान देने के लिए तैयार हूं, लेकिन आप लोग किसी तरह का नियम कानून न तोड़े।
करीब 9 हजार अतिथि शिक्षक कर रहे प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में नियमितिकरण ( regularization ) समेत 5 मांगों को लेकर 9 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। बारिश के बीच भी वे डटे रहे। प्रदर्शन 6 घंटे तक चला। वे तिरंगा यात्रा निकालकर सीएम हाउस घेरने की कोशिश की है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें