अतिथि शिक्षकों ने रोका केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का काफिला, पूछा क्या हुए 'तेरा वादा'

मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर अड़े है। पूर्व सीएम शिवराज द्वारा किए गए वादे को पूरा करने की मांग लगातार कर रहे हैं। आज अतिथि शिक्षकों ने भेरुंदा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का काफिला रोककर  अपनी पीड़ा बयां की...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-29T202056.159
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों ( guest teachers ) का प्रदर्शन जारी है। अपनी मांगों को लेकर वह लगातार सरकार से नियमितीकरण की गुहार लगा रहे हैं। राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्णय पर आधारित इस मांग का कनेक्शन आज भी पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) से है। इसी को लेकर आज अतिथि शिक्षकों को देखकर शिवराज सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान सभी ने नियमितीकरण की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि वह अपना वादा पूरा करें। 

ये खबर भी पढ़िए...अतिथि शिक्षक नियमितीकरण : क्या सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अतिथि या सरकार सुनेगी इनकी पीड़ा ?

अब मामा केवल आप भरोसा

इसी दौरान एक अतिथि शिक्षक ने कहा कि वह हां या न में जवाब दें। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि मंत्री ( मंत्री उदय प्रताप सिंह कहते हैं कि अतिथि शिक्षक है तो क्या घर पर कब्जा करेंगे ) जैसे बयान से हमारा मनोबल टूट गया है। अब आप पर ही भरोसा है। हालांकि, अतिथि शिक्षकों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस संबंध में बात करेंगे। 

अब तक कोई आदेश नहीं निकला

अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि तत्कालीन शिवराज सरकार ( Shivraj government ) ने हमें नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं दिया गया है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के साथ-साथ प्रमोशन देने का भी वादा भी हुआ था। एक साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। 

अतिथि शिक्षकों का बड़ा आंदोलन

अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। एक बार फिर से राजधानी भोपाल में 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों ( guest teachers ) का बड़ा आंदोलन है। अतिथि शिक्षकों से जुड़े सभी सोशल मीडिया ग्रुप में इसे लेकर मैसेज भेजे जा रहे हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Shivraj Singh Chauhan मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज guest teachers केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान MP अतिथि शिक्षक भर्ती अतिथि शिक्षक नियमितीकरण