गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एमपी के 21 मजदूरों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा के धुनवा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण हादसा, जिसने मप्र के 21 मजदूरों की जान ले ली। इस घटना में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
mp labors death

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा के धुनवा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एमपी के 21 मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि पांच अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों का संबंध मध्य प्रदेश से है।

हादसा तब हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण आग लग गई। यह विस्फोट इतना भयंकर था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग फैक्ट्री के आसपास के इलाके में 50 मीटर तक फैल गए। 

हादसे में एमपी के देवास जिले के 10 मजदूरों की मौत की पुष्टि जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा की गई है। 

सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जैसे ही इस भीषण हादसे की जानकारी लगी, उन्होंने तत्काल कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान को घायलों एवं मृतकों के परिवारों की सहायता के लिए बनासकांठा जाने का निर्देश दिया। सीएम मोहन यादव ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को और घायलों के परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान तत्काल बनासकांठा के लिए रवाना हो गए।

वहीं सीएम ने मुआवजे का ऐलान भी किया है। सीएम ने X पर लिखा, गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। हमारे कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय हेतु दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है। संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

विस्फोट का कारण

बॉयलर के फटने से फैक्ट्री में आग लगी, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, विस्फोट के दौरान मजदूरों को भागने का मौका नहीं मिला और वे पूरी तरह से चपेट में आ गए। विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री के पास के खेतों में भी मानव अंग पाए गए। आग को बुझाने के बाद, फायर ब्रिगेड की टीम अब फैक्ट्री के अंदर कूलिंग कर रही है।

विस्फोट से फैक्ट्री की दीवारें भी ढह गई थीं।

खबर यह भी...मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, कई लोगों के दबे होने की आशंका

घायलों की स्थिति

घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से 3 मजदूर 40 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डीसा के एसडीएम, नेहा पांचाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका सही कारण सामने आ जाएगा।

बॉयलर फटने से हुए विस्फोट से पटाखा फैक्ट्री की छत ढह गई।

पटाखा फैक्ट्री के लाइसेंस की स्थिति

दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का समय लगा।

हादसे के बाद की जांच में यह सामने आया है कि दीपक ट्रेडर्स नामक फैक्ट्री के मालिक खूबचंद सिंधी के पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था, जबकि पटाखे बनाने का लाइसेंस नहीं था। इस तथ्य के सामने आने के बाद, पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। यह सूचना गंभीर सवाल उठाती है, खासकर इस बात को लेकर कि फैक्ट्री का संचालन कानूनी रूप से सही था या नहीं।

खबर यह भी...CG  BREAKING  : पटाखा गोदाम में विस्फोट, पांच की मौत

स्थानीय विधायक का बयान 

डीसा के विधायक, प्रवीण माली ने बताया कि फैक्ट्री के मलबे के नीचे अभी भी कई मजदूर दबे हुए हैं। हालांकि, राहत कार्य जारी है और पांच लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। ये लोग विस्फोट वाली जगह से करीब 30 फीट की दूरी पर काम कर रहे थे और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News बनासकांठा हादसा गुजरात बनासकांठा Gujarat News पटाखा फैक्ट्री में आग पटाखा फैक्ट्री विस्फोट पटाखा फैक्ट्री