गुजरात शराब भेजने में धराया राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सवेरा जायसवाल का बेटा, कहा- यह शराब नन्हे सिंह की

गुजरात की अवैध शराब लाइन को लेकर चल रही सिंडिकेट की लड़ाई अब एक-दूसरे को फंसाने तक पहुंच गई है। इस मामले में राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल के बेटे सिद्धार्थ को पुलिस ने पकड़ा है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
gujarat-illegal-liquor-syndicate-arrest-rajgarh-municipal-congress-president-son
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुजरात की अवैध शराब लाइन को लेकर सिंडिकेट में चल रही लड़ाई अब एक-दूसरे को फंसाने पर उतर गई है। इस मामले में पुलिस ने अब गुजरात लाइन के माहिर खिलाड़ी विजय बहादुर सिंह ठाकुर को पकड़ा है। वह नन्हे सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इसे अलावा धार के राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सवेरा जायसवाल का बेटा सिद्धार्थ भी पकड़ा गया है। कांग्रेस के कब्जे वाली इस नगर पालिका के अध्यक्ष के बेटे सिद्धार्थ ने पुलिस द्वारा उठाए जाने से पहले एक वीडियो जारी किया है।

वीडियो में यह बोला जायसवाल

जारी हुए 1.14 मिनट के इस वीडियो में सिद्धार्थ जायसवाल ने कहा है कि मैं साल 2016 से ही धार, इंदौर का लाइसेंस शराब ठेकेदार हूं। धार जिले का बीते साल ठेका नन्हे सिंह विजय बहादुर सिंह का था। उसी का माल भी था, लेकिन इसके बाद भी तिरवा चौकी पर 18 जनवरी 2025 को मेरा नाम फंसाया गया। ताकि मैं आगे कोई ठेके का काम नहीं कर सकूं। यह माल उसी नन्हे सिंह का, मेरी शासन, प्रशासन और सभी नेताओं से विनती है कि इसकी जांच होनी चाहिए।

खबर यह भी...अवैध शराब बेचने वालों से रिश्वत लेने का खुलासा, SP ने कांस्टेबल को किया निलंबित

क्या है दोनों के बीच का विवाद

सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ और नन्हे बीते साल मिलकर काम कर रहे थे। इसी दौरान सिद्धार्थ ने नन्हे से कारोबार के लिए करीब 50 लाख रुपए उधार लिए और फिर इसे चुकाया नहीं। इसके बाद नन्हे ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके चलते दोनों के बीच अनबन बन गई और गुजरात लाइन को लेकर टसल बढ़ने लगी। इसी का नतीजा यह केस के रूप में सामने आया जिसमें अब सिद्धार्थ को पुलिस ने पकड़ा है।

सिंडिकेट में लगातार चल रहा केस कराने का खेल

शराब सिंडिकेट में अप्रैल माह में नए ठेके के साथ कई ठेकेदारों के बीच तनाव जारी है। पहले नए ठेके से यह सभी माहिर खिलाड़ी रमेश राय, नन्हे, एके सिंह, सूरज रजक, पिंटू भाटिया बाहर हो गए थे। लेकिन जब सभी का नुकसान हुआ तो इसमें अब धार में ठेका लेने वाले सिद्धार्थ यादव के साथ बाकी ठेकेदार एक-एक जुड़ गए लेकिन अभी भी सूरज रजक इस सिंडिकेट में नहीं जुड़ पाए हैं। इस सिंडिकेट के चलते एके सिंह और रजक के बीच जमकर विवाद भी चल रहा है और एक बार अलीराजपुर में और चार बार धार में गाड़ी पकड़ाई है जिसमें ठेकेदार रजक बाल-बाल बचे हैं। पूरी लड़ाई गुजरात लाइन पर वर्चस्व की चल रही है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉दूसरेग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links 

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शराब तस्कर | मप्र से गुजरात में शराब तस्करी | MP News | CONGRESS | Dhar News 

राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष Dhar News शराब सिंडिकेट CONGRESS मध्य प्रदेश MP News मप्र से गुजरात में शराब तस्करी शराब तस्कर
Advertisment