/sootr/media/media_files/9UVopcUPhqMahUyEb74F.jpg)
जमीन विवाद को लेकर गुना जिले में चार लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों पर पट्टी और हाथ बांधकर बाइक पर उसे एक जंगल में ले गए और फिर वहां छोड़कर चले गए। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ( Guna Elderly man kidnapped )
बुजुर्ग को बंधक बनाकर किया अपहरण
जानकारी के मुताबिक धरनावदा थाना इलाके के खेजडा गांव के रहने वाले 65 साल के उमराव ओझा अपने महुआ वाले खेत पर प्याज और ककड़ी की फसल की रखवाली करने के लिए घर से रात करीब 9:30 बजे खेत पर बसने गए थे। खेत का मुआयना करने के बाद वह वहीं पर ही सो गए। इस दौरान चार लोग दो मोटरसाइकिलों से आए। सभी, बुजुर्ग को गालियां देने लगे और कहने लगे कि अगर जमीन नहीं छोड़ी तो जान से खत्म कर देंगे।
अपहरण कर जंगल में छोड़ दिया
कहा जा रहा है कि चारों आरोपियों का बुजुर्ग से जमीन को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था, जिस वजह से उन्होंने बुजुर्ग के साथ ऐसा किया। वहीं बुजुर्ग उमराव ने आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपियों के नाम जीतू पारदी, तौहीन पारदी, जीते पारदी और महेश हैं। बुजुर्ग पूरी रात जंगल में पड़ा रहा। जैसे - तैसे उन्होंने अपने दोनों हाथों और आंख पर बंधी पट्टी को खोला। बुजुर्ग पुलिस थाने पहुंचा और आरोपियों की शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार चल रहे है।