'मैं छलांग लगाता हूं, तू रील बना', फिर गहराई से बाहर नहीं आया युवक

अक्सर ये देखने को मिलता रहता है कि रील बनाने के चक्कर में लोग लापरवाही से अपनी जान तक गंवा देते हैं। कुछ ऐसा ही नाजारा देखने को मिला है एक डैम पर जहां पर रील बनाने के चक्कर में युवक की डूबने से मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
reel young man
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुना के गोपीसागर डैम  (Gopisagar Dam) में एक युवक की वीडियो बनाने के चक्कर में डूबने से मौत हो गई। दीपेश लोधा नाम का यह युवक अपने दोस्त के साथ Dam पर नहाने आया था। दीपेश ने अपने दोस्त से कहा कि वह उसे पानी में कूदते हुए वीडियो बनाए। दीपेश को तैरना आता था लेकिन उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था। जैसे दीपेश डैम पर कूदा फिर वह वापस लौटकर नहीं आया।

होमगार्ड से खटिया बुनवा रही थीं ADM लक्ष्मी, बोलीं- उड़ता तीर ले लिया

मृतक दीपेश का शव बरामद 


स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। धरनावदा थाना प्रभारी एसआई प्रभात कटारे के नेतृत्व में पुलिस ने गुना से SDRF की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही थी। रात में अंधेरा होने के कारण शव का पता नहीं लग सका। सोमवार यानी आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और युवक का शव बरामद कर लिया गया।

दोस्त को तैरना नहीं आता था

मृतक के दोस्त को तैरना नहीं आता था। जब वह पानी में कूदा और डूबने लगा तो उसका दोस्त उसकी मदद नहीं कर पाया। दीपेश के दोस्त ने डैम के ऊपर से लोगों को आवाज देकर बुलाया। जब तक लोग नीचे पहुंचते, दीपेश पानी में डूब चुका था। फिलहाल पूरे इस मामले में पुलिस ने FIR दर्जकर करके जांच शुरू कर दी है। 

यूट्यूब, एक्स और मेटा को जबलपुर हाई कोर्ट से नोटिस, लाइव स्ट्रीम से छेड़छाड़ अब पड़ेगी भारी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

गुना न्यूज मध्य प्रदेश गोपीसागर डैम रील एमपी हिंदी न्यूज वीडियो