गुना के गोपीसागर डैम (Gopisagar Dam) में एक युवक की वीडियो बनाने के चक्कर में डूबने से मौत हो गई। दीपेश लोधा नाम का यह युवक अपने दोस्त के साथ Dam पर नहाने आया था। दीपेश ने अपने दोस्त से कहा कि वह उसे पानी में कूदते हुए वीडियो बनाए। दीपेश को तैरना आता था लेकिन उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था। जैसे दीपेश डैम पर कूदा फिर वह वापस लौटकर नहीं आया।
होमगार्ड से खटिया बुनवा रही थीं ADM लक्ष्मी, बोलीं- उड़ता तीर ले लिया
गुना - REEL बनाने के चक्कर में डैम में डूबा युवक, सामने आया मौत का लाइव Video
— TheSootr (@TheSootr) November 17, 2024
➡ दोस्त से कहा- मैं छलांग लगाऊंगा, तुम वीडियो बना लेना।#Guna #reel #video #MadhyaPradesh #MPNews #TheSootr | @SP_GunaMP@MPPoliceDeptt @CollectorGuna pic.twitter.com/0m5uLZ2aJH
मृतक दीपेश का शव बरामद
स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। धरनावदा थाना प्रभारी एसआई प्रभात कटारे के नेतृत्व में पुलिस ने गुना से SDRF की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही थी। रात में अंधेरा होने के कारण शव का पता नहीं लग सका। सोमवार यानी आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और युवक का शव बरामद कर लिया गया।
दोस्त को तैरना नहीं आता था
मृतक के दोस्त को तैरना नहीं आता था। जब वह पानी में कूदा और डूबने लगा तो उसका दोस्त उसकी मदद नहीं कर पाया। दीपेश के दोस्त ने डैम के ऊपर से लोगों को आवाज देकर बुलाया। जब तक लोग नीचे पहुंचते, दीपेश पानी में डूब चुका था। फिलहाल पूरे इस मामले में पुलिस ने FIR दर्जकर करके जांच शुरू कर दी है।
यूट्यूब, एक्स और मेटा को जबलपुर हाई कोर्ट से नोटिस, लाइव स्ट्रीम से छेड़छाड़ अब पड़ेगी भारी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक