नीमच की ADM लक्ष्मी गामड़ सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने होम गार्ड जवानों से खटिया बुनवाई का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया। रील में ADM कहती नजर आईं कि सभी को नमस्ते, आज जैसा कि आप देख रहे हैं, हम छुट्टी का उपयोग कर रहे हैं। आज मैं इन सबकी मदद से अपनी खटिया बुन रही हूं। अगर आपको आता है तो जरूर बताइए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो होम गार्ड जवान और एक अन्य व्यक्ति खटिया बुनते हुए दिख रहे थे। रील वायरल होते ही ADM लक्ष्मी गामड़ की आलोचना शुरू हो गई। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने रील डिलीट कर दी। साथ ही, फेसबुक पर "उड़ता तीर" इमोजी के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया।
नीमच कलेक्टर का बड़ा एक्शन, अवैध कॉलोनाइजर और पटवारी पर FIR दर्ज
कुकिंग और गानों की बेहद शौकीन हैं लक्ष्मी गामड़
ADM लक्ष्मी गामड़ को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद है। वे कुकिंग, गाने और अन्य गतिविधियों की रील बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके फेसबुक पर करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं।
SDM ने दिए 2 दिन में 2 आदेश, जमीन घोटाले के आरोपी 12 से घटकर हो गए 9
विवाद का मुख्य कारण क्या है?
होम गार्ड से खटिया बुनवाने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकारी कर्मचारियों का ऐसा उपयोग सही है। हालांकि, ADM ने अभी तक इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। ADM की इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि सरकारी अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया के लिए किए गए कार्यों की सीमा क्या होनी चाहिए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक