BHOPAL. अपने संसदीय क्षेत्र गुना के तीन दिन के प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान सिंधिया लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। सिंधिया चर्चा कर ही रहे थे कि इस दौरान बीजेपी का एक नेता शिकायत लेकर पहुंचा, जिसे देखकर सिंधिया जमकर नाराज हुए उन्होंने बीजेपी नेता को राजनीति नहीं करने की नसीहत तक दे डाली।
बीजेपी नेता पर नाराज हुए सिंधिया
तीन दिनों के प्रवास पर गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिल कर बात कर रहे थे। बीजेपी सांसद सिंधिया गुना में लोगों की समस्याओं को सुनकर उस पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी का एक नेता बीच पहुंचा और शिकायत करने लगा। जिसे सुनकर सिंधिया भड़क उठे। सिंधिया ने बीजेपी नेता को शांत कराते हुए कहा कि ज्यादा नेतागिरी मत करो... साथ ही सिंधिया ने नेता को चुपचाप आगे जाने का कह दिया।
ये खबर भी पढ़ें... कलेक्टर ने रखा प्रस्ताव तो ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- नहीं चाहिए मुझे सफेद हाथी, SDM को दिए ये सख्त निर्देश
लाइन में आगे आ गए थे नेताजी
दरअसल, सिंधिया के पास बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे, लोग लाइन में लगे हुए थे, इस दौरान बीजेपी नेता के आगे आ जाने लाइन में खड़े लोग परेशान होने लगे, यह सब देखकर सिंधिया ने बीजेपी नेता को फटकार लगा दी। साथ ही नेता को आगे का रास्ता दिखा दिया। सिंधिया का ये तेवर देखकर हर हैरान रह गया।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें