मंत्री तोमर के बयान से गरमाई सियासत, भरे मंच पर सिंधिया से कर दी सीमा लांघने की बात

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर ग्वालियर के विकास के लिए उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दरवाजे पर बैठना पड़ा, तो वह ऐसा करेंगे।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल क्षेत्र में औद्योगिक विकास की गति धीमी होने के कारण ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दर्द एक सार्वजनिक मंच पर छलक आया। ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ऊर्जा मंत्री ने यह तक कह दिया कि यदि ग्वालियर चंबल क्षेत्र के विकास के लिए उनके दरवाजे पर बैठना पड़ा, तो वह बैठ जाएंगे।

'ग्वालियर पिछड़ता जा रहा है'

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंच से ग्वालियर के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के गठन से पहले ग्वालियर औद्योगिक दृष्टि से काफी आगे था। उन्होंने याद करते हुए कहा कि 1 नवंबर 1956 को जब मध्य प्रदेश का गठन हुआ था, तब ग्वालियर का विकास इंदौर, जबलपुर और भोपाल से कहीं अधिक था। ग्वालियर में सिमको रेशम मिल, कांच मिल जैसी कई औद्योगिक इकाइयां थीं। इसके अलावा, इस क्षेत्र में सीवर लाइन और अन्य बुनियादी ढांचे भी अच्छे थे।
उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के गठन से पहले, ग्वालियर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी, जो इस क्षेत्र की उन्नति का प्रतीक था। लेकिन अब ग्वालियर पिछड़ता जा रहा है, और उनका मानना है कि ग्वालियर का पुनः विकास ग्वालियर के हर क्षेत्र में पहले जैसा बनाना होगा। इसके लिए उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की अपील की।
उन्होंने कहा श्रीमंत महाराज साहब सिंधिया जी आपसे इस सेवक की विनती है आपको आगे आना ही पड़ेगा, कुछ मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन उस सीमा रेखा को आपको ही लांघना पड़ेगा।

खबर यह भी...सिंधिया समर्थक 2 मंत्रियों का बजट घटा, महिला मंत्रियों को 10 हजार करोड़ ज्यादा मिले

'यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है'

जब मीडिया ने प्रद्युम्न सिंह तोमर से इस बयान के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उनका कहना था कि यह ग्वालियर के विकास के लिए की गई एक विनती है और उन्होंने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है। ऊर्जा मंत्री का कहना था कि उनका उद्देश्य ग्वालियर के विकास को गति देना है और यह किसी पार्टी या खेमे का मुद्दा नहीं है।

बयान के बाद राजनीति में उथल-पुथल

प्रद्युम्न सिंह तोमर के बयान ने ग्वालियर से लेकर भोपाल तक सियासी हलचल मचा दी। इस बयान के बाद, यह स्पष्ट हो गया कि ग्वालियर में सिंधिया खेमा और नरेंद्र सिंह तोमर खेमा के बीच खींचतान तेज हो गई है। यह स्थिति यह दर्शाती है कि ग्वालियर में सियासी समीकरणों में बदलाव आ रहा है, और अब तक के राजनीतिक रिश्ते अब संघर्ष में बदलते दिखाई दे रहे हैं।

खबर यह भी...बिना प्रेस के कपड़े पहनने के बाद अब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कर दिया ये ऐलान

BJP और सिंधिया का ग्वालियर में प्रभाव

कांग्रेस में रहते हुए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल का नेतृत्व किया था, लेकिन BJP में शामिल होने के बाद से उनका ग्वालियर की सियासत से दूर होना चर्चाओं का विषय बन गया है। BJP ने सिंधिया को ग्वालियर की राजनीति से दूर रखा है, जिससे उनके समर्थकों में मायूसी है। अब, यह माना जा रहा है कि सिंधिया को मुख्यमंत्री के दौरे में बुलाया भी नहीं जाता है, और यह स्थिति उनके समर्थकों द्वारा एक नकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश MP News Jyotiraditya Scindia Gwalior Politics News ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया ग्वालियर चंबल गुट ग्वालियर चंबल में बीजेपी की परेशानी बढ़ी ग्वालियर चंबल में बीजेपी की स्थिति ग्वालियर चंबल. बीजेपी ग्वालियर चंबल