ग्वालियर : स्कूल की चौथी मंजिल से गिरा छात्र, स्कूल ने कहा- चक्कर आए

ग्वालियर के आनंद नगर में स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कक्षा सातवीं के छात्र ज्योदित्य तोमर ( 13 ) स्कूल की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
 चौथी मंजिल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के आनंद नगर में स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कक्षा सातवीं के छात्र ज्योदित्य तोमर ( 13 ) स्कूल की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार को दोपहर करीब 12:55 बजे हुई। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस घटना को छिपाते हुए 24 घंटों तक यह दावा किया कि छात्र कक्षा में चक्कर खाकर गिरा था, जबकि सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि वह चौथी मंजिल से गिरा।

प्रबंधन का झूठ उजागर

इस घटना की सच्चाई तब सामने आई जब एक सहपाठी की मां, जो उस समय स्कूल में मौजूद थीं, ने देखा कि छात्र चौथी मंजिल से गिरा। इसके बावजूद, प्रबंधन ने छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती नहीं कराया, जिससे उसे सही समय पर इलाज नहीं मिल सका।

इस दिन होगा खेलो एमपी का आगाज, गांव-गांव से खिलाड़ी खोजेगी मोहन सरकार

घटना की स्थिति और परिवार का आरोप

छात्र के परिवार का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि किसी ने उसे धक्का दिया होगा। लेकिन चौथी मंजिल पर जाने की वजह का अभी तक पता नहीं चला। इस फ्लोर पर कक्षाएं नहीं हैं और यह क्षेत्र अक्सर बंद रहता है।

प्रबंधन की लापरवाही

ज्योदित्य के गिरने के बाद भी प्रबंधन ने उसे एक घंटे तक स्कूल में ही रखा। स्कूल के को-ऑर्डिनेटर वंशिका सरीन ने उसे अस्पताल ले जाने से मना कर दिया, क्योंकि यह पुलिस केस बन सकता था। इसके बाद छात्र को एक शिक्षक की गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर किया है।

सीसीटीवी फुटेज और प्रबंधन का रुख

प्रबंधन ने पहले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाने से इंकार किया और कहा कि कैमरे बंद हैं। लेकिन जब दबाव बढ़ा, तो निचली मंजिल के कैमरे के फुटेज दिखाए गए। घटना के बाद स्कूल के बीडीएम और डीन ने भी बातचीत करने से मना कर दिया और फोन नहीं उठाया। इस घटना ने स्कूल में सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्र का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां वह गंभीर हालत में भर्ती है।

thesootr links

MP News Madhya Pradesh Gwalior News Madhya Pradesh News ग्वालियर Gwalior news in hindi श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल