मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे ले जाने के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश के टूरिज्म के साथ-साथ खेल में भी मजबूती बनाने का प्रयास कर रही है। इसी के साथ मोहन यादव सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो एमपी गेम्स का आयोजन करवाने वाली है। जानकारी के मुताबिक राज्य में 13 दिसंबर से खेलों एमपी शुरू किया जाएगा।
गांव-गांव में प्रतिभा की तलाश
मोहन यादव सरकार ‘खेलो एमपी’ के जरिए मध्य प्रदेश के गांव-गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करने वाली है। इसमें ब्लॉक लेवल से लेकर स्टेट लेवल तक मुकाबले होंगे। पहली बार इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि खेलो एमपी यूथ गेम 4 चरणों में होगा।
खेलो एमपी गेम्स की प्रतियोगिता
प्रदेश के सभी 313 विकास करो में ‘खेलो एमपी’ गेम्स की प्रतियोगिता होगी, इसके बाद 55 जिलों में प्रतियोगिता होगी। जानकारी के मुताबिक इस खेल में 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
कौन से गेम होंगे शामिल
खेलों एमपी गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट जैसे खेल शामिल होंगे। यहां खेल में विजेताओं को 31 हजार, 21 हजार और 13-13 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाएगी।
कहां-कहां होंगे मुकाबले
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में हॉकी और बैडमिंटन, शिवपुरी में जूडो और क्रिकेट, भोपाल में बॉक्सिंग, फेंसिंग, शूटिंग, ताइक्वांडो, रोइंग, तैराकी और कयाकिंग-केनोइंग, रीवा में फुटबॉल और टेबल-टेनिस, सागर में वॉलीबॉल, उज्जैन में कबड्डी, मलखंभ, कुश्ती और योगासन, इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग और टेनिस, जबलपुर में खो-खो, एथलेटिक्स और आर्चरी, कटनी में शतरंज मुकाबला होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक