मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डबरा के पिछोर में तेज बारिश के बाद जमीन धंसने से एक कार गड्ढे में गिर गई। रात में क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला गया। लेकिन कार को जब गड्ढे से बाहर निकाला गया तो जो देखने को मिला उसे देखकर लोग हैरान रह गए।
ये खबर भी पढ़िए...Burhanpur News : एक हाथ में तिरंगा दूसरे में झाड़ू और गले में रोटियों की माला पहन कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
जानें क्या है पूरा मामला...
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में डबरा में बीती देर रात तेज बारिश हुई। ऐसे में बारिश से डबरा के पिछोर में रात्रि बारिश के बाद पिछोर तहसील छोटा बाजार के सामने जमीन धंस गई। जमीन धसने से छोटा बाजार निवासी हसरत खान की कार गड्ढे में जा गिरी। ऐसे में रात्रि में ही क्रेन मंगा कर कार को बाहर निकाला गया।
ये खबर भी पढ़िए...नई रेल लाइन के सर्वे को मिली मंजूरी, खंडवा से बड़ौदा की दूरी होगी 200 किमी कम
गड्ढे में थी सुरंग
कार को जब गड्ढे से बाहर निकाला गया तो वहां एक सुरंग देखने को मिला। मिट्टी धंसने और सुरंग बनने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। प्रशासन के अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर सुरंग में घुसकर देखने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सुरंग रियासतकालीन राजा रजवाड़ा खानदान से जुड़ी हुई है और किले से बाहर आने-जाने का रास्ता हो सकता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें